Thursday , August 7 2025 11:46 AM
Home / News / मुस्लिमों की सुरक्षा करे भारत… पाकिस्तान की भाषा बोलने लगा बांग्लादेश, मुर्शिदाबाद हिंसा पर कही ये बात

मुस्लिमों की सुरक्षा करे भारत… पाकिस्तान की भाषा बोलने लगा बांग्लादेश, मुर्शिदाबाद हिंसा पर कही ये बात


बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस सेक्रेटरी शफीकुल आलम ने नई दिल्ली से अल्पसंख्यक मुस्लिम आबादी की पूरी तरह से सुरक्षा के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है। इसके साथ ही आलम ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भी टिप्पणी की है।
ढाका: मोहम्मद यूनुस के राज में बांग्लादेश ने केवल पाकिस्तान के लिए अपने दरवाजे ही नहीं खोले हैं, बल्कि अब तो यह पाकिस्तान वाली भाषा भी बोलने लगा है। बांग्लादेश ने भारत के अल्पसंख्यक मुस्लिमों को लेकर बयान दिया है। मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस सेक्रेटरी शफीकुल आलम ने नई दिल्ली से अल्पसंख्यक मुस्लिम आबादी की पूरी तरह से सुरक्षा के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा में बांग्लादेश की भूमिका से इनकार किया।
भारत को मुस्लिमों पर दिया ज्ञान – बृहस्पतिवार को विदेश सेवा अकादमी में एक प्रेस वार्ता के दौरान आलम ने कहा, ‘हम मुर्शिदाबाद सांप्रदायिक हिंसा में बांग्लादेश को शामिल करने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से खंडन करते हैं।’ आलम ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने मुसलमानों पर हमलों की निंदा की है, जिससे जान-माल का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, हम भारत और पश्चिम बंगाल सरकार से अल्पसंख्यक मुस्लिम आबादी की पूरी तरह से सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने का आग्रह करते हैं।