
सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी का तलब करके इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में तैनात दो अधिकारियों को सोमवार को अगवा करके प्रताड़ित किए जाने को उकसावे वाली कार्रवाई बताया और इस मुद्दे पर आज कड़ा विरोध दर्ज कराया। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यहां एक बयान में यह जानकारी दी।
भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारियों को 15 जून को पाकिस्तानी एजेंसियों ने बलपूर्वक अगवा कर लिया था और दस घंटे से अधिक समय तक अवैध रूप से हिरासत में रखा। उन्हें इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग और दिल्ली में विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद रिहा किया गया था। दोनों अधिकारियों से अपराधियों की तरह पूछताछ की गई और प्रताड़ित किया गया जिससे उन्हें काफी चोटें आईं हैं। दोनों अधिकारियों पर फर्जी आरोप लगाए गए हैं। भारतीय उच्चायोग के वाहन को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया।
Home / News / भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग को किया तलब, भारतीय अधिकारियों को प्रताड़ित करने को लेकर जताया विरोध
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website