78वें बाफ्टा अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है। लेकिन भारत की एकमात्र आस ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ यहां भी ट्रॉफी जीतने से चूक गई है। बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में पायल कपाड़िया की फिल्म की जगह स्पेनिश क्राइम-म्यूजिकल ‘एमिलिया पेरेज’ को विनर चुना गया है।
ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) 2025 की घोषणा हो चुकी है। इसमें जहां ‘कॉन्क्लेव’ और ‘द ब्रूटलिस्ट’ ने धूम मचाई है, वहीं भारत के हिस्से एक बार फिर निराशा लगी है। पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ बाफ्टा अवॉर्ड्स जीतने से चूक गई है। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। लेकिन यह पुरस्कार स्पेनिश क्राइम-म्यूजिकल ‘एमिलिया पेरेज’ को मिला है। इससे पहले ’82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ और ‘क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड’ में भी यही हुआ था।
पायल कपाड़िया के डायरेक्शन में बनी ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को इसकी मार्मिक कहानी और खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी के लिए खूब तारीफ मिली है। ‘बाफ्टा’ में फिल्म को नॉमिनेशन मिलना एक बड़ा मौका था। यह इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में नॉमिनेशन पाने वाली 7वीं भारतीय फिल्म है। जबकि बीते एक दशक में इरफान की ‘द लंचबॉक्स’ के बाद यह पहली फिल्म थी, जिसे बाफ्टा नॉमिनेशन मिला था।
‘एमिलिया पेरेज’ को 11 नॉमिनेशन, दो अवॉर्ड – हालांकि, स्पेनिश फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ का जोर हर जगह अधिक रहा है। ऑस्कर 2025 के लिए भी इस फिल्म को 13 नॉमिनेशन मिले हैं। जबकि 78वें बाफ्टा अवॉर्ड्स में भी इसे 11 नॉमिनेशन मिले। इसमें से इसने 2 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। फिल्म के लिए Zoe Saldaña को बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का भी अवॉर्ड मिला है। यह फिल्म OTT पर Mubi स्ट्रीमिंंग प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
‘कॉन्क्लेव’ और ‘द ब्रूटलिस्ट’ को मिले 4-4 अवॉर्ड – 78वें बाफ्टा अवॉर्ड्स में एडवर्ड बर्जर की पॉलिटिकल-थ्रिलर ‘कॉन्क्लेव’ और ब्रैडी कॉर्बेट की पीरियड ड्रामा ‘द ब्रूटलिस्ट’ को सबसे अधिक चार-चार पुरस्कार मिले हैं।
OTT पर रिलीज हो चुकी है ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ – बहरहाल, पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ में कनी कुसरुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम ने लीड रोल में हैं। कहानी मुंबई में रहने वाली नर्स और उसके रिश्तों की है। यह फिल्म OTT पर भी रिलीज हो चुकी है और आप इसे JioHotstar पर देख सकते हैं। हालांकि, एक बात जरूर है कि ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने भले ही पुरस्कार नहीं जीता, लेकिन इसके नॉमिनेशन से इतना तो समझा जा सकता है कि भारत में बन रही इंडिपेंडेंट फिल्में अब ग्लोबल ऑडियंस का भी ध्यान खींच रही हैं।
Home / Entertainment / भारत के हाथ तीसरी बार निराशा! पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को नहीं मिला अवॉर्ड