Tuesday , September 10 2024 6:27 AM
Home / Sports / भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड को लगा करारा झटका

भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड को लगा करारा झटका

12
वेलिंगटन: अगले महीने भारत का क्रिकेट दौरा करने वाली न्यूजीलैंड टीम को उस समय करारा झटका लगा जब तेज गेंदबाज मिशेल मैकक्लेनेगन चोट के कारण पांच वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए। इससे पहले एडम मिल्ने भी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और उनके भी टीम में शामिल नहीं किए जाने की संभावना है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि मैकक्लेनेगन कूल्हे की चोट से जूझ रहे हैं और वह भारत दौरे के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे। मैकक्लेनेगन इसी वर्ष की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के दौरान चोटिल हो गये थे और तब से उन्होंने एक भी वनडे नहीं खेला है। चोट के बाद उन्होंने भारत की मेजबानी में हुए ट्वंटी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया था और 4 मैचों में 4 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने आईपीएल में भी खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक 17 विकेट लिए थे। न्यूजीलैंड का भारत का वनडे दौरा 16 अक्टूबर से शुरू होगा।