Thursday , August 7 2025 1:43 PM
Home / News / भारत F-16 लेगा ही नहीं… अमेरिका के इंडिया को फाइटर जेट के ऑफर पर पाक एक्सपर्ट का बड़ा दावा, बताई वजह

भारत F-16 लेगा ही नहीं… अमेरिका के इंडिया को फाइटर जेट के ऑफर पर पाक एक्सपर्ट का बड़ा दावा, बताई वजह


एफ-16 फाइटिंग फाल्कन एक कॉम्पैक्ट, कई रोल निभाने वाला लड़ाकू विमान है। यह हवा से हवा में लड़ाई और हवा से सतह पर हमले में खुद को साबित कर चुका है। अमेरिका ने कहा है कि वह अपने इस विमान को भारत को देने को तैयार है, इससे भारत की एयरफोर्स को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी।
अमेरिका ने इंडिया को एफ-16 फाइटर जेट ऑफर किए हैं। यूएस पैसिफिक एयर फोर्सेज (पीएसीएएफ) के डिप्टी कमांडर के मेजर जनरल डेविड पिफारेरियो ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका भारत को एफ-16 लड़ाकू विमान देने के लिए तैयार है। भारत के रक्षा क्षेत्र और एफ-16 फाइटिंग फाल्कन जेट पर बोलते हुए पिफारेरियो ने कहा कि ज्यादा विकल्प होंगे तो भारतीय वायु सेना मजबूत होगी। अमेरिका की ओर से भारत को दिए गए इस ऑफर के बाद पाकिस्तान के राजनीतिक टिप्पणीकार कमर चीमा ने बड़ा दावा किया है। चीमा का कहना है कि भारत इस ऑफर को कबूल नहीं करेगा।
चीमा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ‘अमेरिका ने बड़े चाव से इंडिया को एफ-16 देने की बात कही है लेकिन नहीं लेगा। दरअसल भारत की एफ-16 को लेने में बहुत दिलचस्पी नहीं है। भारत अब इससे आगे की सोच रहा है और वह अब एफ-35 का दावेदार है। दरअसल भारत की दुनिया में एहमियत बहुत है और वह इसे समझ भी रहा है। अमेरिका ने हाल ही में ताइवान और पाकिस्तान को एफ-16 के पार्ट दिए। भारत ने इस पर एतराज जताया तो अमेरिका को सफाई देनी पड़ी कि ये आतंक के खिलाफ लड़ाई के लिए है। ये दिखाता है कि भारत पर अमेरिका अपना फैसला थोप तो नहीं पाएगा।’
भारत के पास राफेल मौजूद – चीमा ने आगे कहा, ‘अमेरिका कह रहा है कि भारत को सभी सपोर्ट देंगे लेकिन भारतीय एयरफोर्स कोई नई नवेली नहीं है। वह भारत को यूक्रेन ने समझे कि उनको ट्रेनिंग देनी पड़ेगी। एफ-16 दुनिया का बहुत ताकतवर और नामी जेट है लेकिन अमेरिका के ऑफर के बावजूद इंडिया नहीं लेगा। इंडिया इस पर बहुत भरोसा नहीं कर रहा है। भारत की बात छोड़िए पाकिस्तान भी अब इस जेट पर बहुत भरोसा नहीं करता है। वहीं भारत सीधे जेट लेने के बजाय चाहेगा कि उसको तकनीक मिल जाए और वो घर में लड़ाकू विमान बनाए। इनका वह खुद भी इस्तेमाल करे और दूसरे देशों को बेचकर कमाई भी करे।’
चीमा ने कहा कि पाकिस्तान इस वक्त चीन से खतरनाक एफ-31 जेट ले रहा है। इसकी वजह ये है कि भारतीय फौज का मुकाबला वह पुराने जेट से नहीं कर सकता है। वहीं दूसरी ओर भारत इसलिए किसी डील में जल्दीबादी नहीं कर रहे हैं क्योंकि उसके पास फ्रांस से मिले रफेल हैं और वह जल्दीबादी में कोई डील नहीं करना चाहता। भारत के सामने वैसे भी पाकिस्तान से बड़ी चुनौती चीन की है। भारत को पाकिस्तान से डर नहीं है क्योंकि पाकिस्तान पहले ही अंदरूनी और बाहरी कई मोर्चों पर फंसा है। भारत को जो मुश्किल है वो चीन से है। चीन से उसे समुद्र से जमीन तक हर जगह चुनौती मिल रही है।