
भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में चाहे जितना तनाव हो, मानवीयता का धर्म सबसे ऊपर है जिसे जरूरत पड़ने पर निभाया जाता है। इसकी ताजा बानगी मंगलवार को देखने को मिली जब रियाद से दिल्ली जाने वाली भारतीय एयरलाइन्स की गो-एयर फ्लाइट को मेडिकल इमर्जेंसी के कारण कराची एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। हालांकि, जिस यात्री के लिए इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई थी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
गो-एयर की फ्लाइट G8- 6658A पर सवार एक यात्री को हवा में कार्डिएक अरेस्ट पड़ गया था जिसके बाद पाकिस्तान की अथॉरिटीज ने मानवीय आधार पर लैंडिंग की इजाजत दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 साल के एक शख्स को गो एयर प्लेन पर कार्डिएक अरेस्ट पड़ गया था। वह उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे।
वह विमान में बेहोश हो गए थे जिसके बाद आपात लैंडिंग की गई। एयरपोर्ट के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में विमान को उड़ान की इजाजत दे दी गई और टेक-ऑफ कर लिया गया है। अभी तक मृतक यात्री के बारे डीटेल्स सामने नहीं आई हैं।
Home / News / उड़ान के दौरान भारतीय एयरलाइन्स के यात्री की मौत, रियाद-दिल्ली फ्लाइट की कराची एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website