Thursday , January 15 2026 7:07 AM
Home / News / भारतीय महावाणिज्य दूत ने चीन में संस्कृत-पाली विशेषज्ञों संग बढ़ाया सांस्कृतिक सहयोग

भारतीय महावाणिज्य दूत ने चीन में संस्कृत-पाली विशेषज्ञों संग बढ़ाया सांस्कृतिक सहयोग


शंघाई में भारतीय महावाणिज्य दूत प्रतीक माथुर ने चीन के संस्कृत और पाली विशेषज्ञों डॉ. झोउ लीकुन और ली हांसी से मुलाकात की। बैठक में संस्कृत अध्ययन, बौद्ध साहित्य और भारतीय संस्कृति आधारित रचनात्मक परियोजनाओं पर सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर विस्तृत…
Bejing: शंघाई में भारतीय महा वाणिज्यदूत प्रतीक माथुर ने संस्कृत, पाली और भारतीय संस्कृति में विशेषज्ञता रखने वाले चीनी शिक्षाविदों से मुलाकात की तथा सहयोग के अवसरों पर चर्चा की। वाणिज्य दूतावास ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि माथुर ने बीजिंग फॉरेन स्टडीज विश्वविद्यालय में संस्कृत और पाली के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. झोउ लीकुन तथा नरसिंह वर्कशॉप के संस्थापक ली हांसी के साथ बैठक की।
बैठक में संस्कृत अध्ययन, बौद्ध साहित्य और नवीन सांस्कृतिक परियोजनाओं को बढ़ावा देने में सहयोग के अवसरों पर चर्चा हुई। पोस्ट के अनुसार, डॉ. झोउ ने भारतीय खगोल विज्ञान, कैलेंडर और साहित्य पर अपने शोध से प्राप्त अंतर्दृष्टि साझा की, जबकि ली ने भारतीय संस्कृति से संबंधित रचनात्मक कार्यों और उत्पादों में नरसिंह वर्कशॉप की पहल से अवगत कराया।