Friday , March 14 2025 6:51 PM
Home / News / India / इमिग्रेशन ऑफिसर ने मणिपुरी लड़की से पूछा- पक्का इंडियन हो

इमिग्रेशन ऑफिसर ने मणिपुरी लड़की से पूछा- पक्का इंडियन हो

monikamanipur-ll
नई दिल्ली: मणिपुर की एक लड़की ने अपने फेसबुक पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसरों द्वारा की गई नस्लभेदी टिप्पणी पोस्ट लिखा है जो कि वायरल हो गया है। लड़की के पोस्ट के सामने आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इस मामले पर मोनिका खांगेमबम नाम की इस युवती से माफी मांगी है। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, ‘मोनिका- इसके लिए मैं माफी चाहती हूं। इमिग्रेशन मेरे पास नहीं है।

सुषमा ने यह भी कहा कि वे इस मामले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात करेंगी और जिनके पास इमिग्रेशन विभाग है। मोनिका ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि उनके साथ यह घटना शनिवार को आईजीआई एयरपोर्ट के टी-3 टर्मिनल पर हुई। बतौर मोनिका, जब वे इमिग्रेशन डेस्क पर पहुंचीं तो उनसे इमिग्रेशन ऑफिसर ने पूछा- पक्का इंडियन हो? मोनिका ने इस अधिकारी से जब ये कहा कि वे लेट हो रही हैं, उन्हें जाने दिया जाए तो इस पर अफसर ने कहा कि एयरक्राफ्ट आपको छोड़कर नहीं जा रहा, आराम से जवाब दीजिए।
मोनि‍का ने कहा कि जब उन्होंने अफसर को बताया कि वह मणिपुर से है तो अफसर ने पूछा- अच्छा ये बताओ कि मणिपुर के बॉर्डर से कितने राज्य सटे हैं। इन राज्यों के नाम बताओ? मोनिका का ये फेसबुक पोस्ट जमकर शेयर किया गया और लोगों ने इस पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया। मोनिका फेसबुक पर मिले सपोर्ट से अभ‍िभूत हैं और उन्होंने इसके लिए सभी को शुक्रिया भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *