
ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी ने संस्थान में छात्र संघ की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष चुनी गई रश्मि सामंत से जुड़ी साइबर धौंस के आरोपों के बाद मंगलवार को कहा कि जांच जारी है और वह प्रताड़ना या असमानता से जुड़ी हर शिकायत की गहन छानबीन करता है। रश्मि को अपने पुराने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद के बीच ऑक्सफोर्ड स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग के एक कर्मचारी की टिप्पणी को लेकर ब्रिटिश हिंदू समुदाय के कुछ समूहों ने भी चिंता प्रकट की है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है उसे कथित तौर पर नफरत की भावना से किये गये एक अपराध की शिकायत मिली है। रश्मि के परिवार की तस्वीर डॉ अभिजीत सरकार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। पोस्ट में की गई टिप्पणी जांच के दायरे में हैं। टिप्पणी में रश्मि के परिवार के हिंदू धर्म और उसके गृह राज्य कर्नाटक के इस्लाम के खिलाफ पूर्वाग्रह रखने वाली ताकतों का गढ़ होने का जिक्र किया गया था।
अभिजीत न्यू कॉलेज में पोस्ट डॉक्टरल इतिहास शोधार्थी हैं। ऑक्सफोर्ड के प्रवक्ता ने कहा, ‘इन ऑनलाइन टिप्पणियों की जांच की जा रही है।’ रश्मि अपने गृह नगर उडुपी से अपना पाठ्यक्रम पूरा करने पर कार्य कर रही हैं। वह इस्तीफे के मद्देनजर भारत वापस आ गई थी। उन्होंने कहा कि साइबर धौंस ने इस समय उनके यूनिवर्सिटी लौटने के बारे में विचार करने को मुश्किल कर दिया है। यह मुद्दा पिछले हफ्ते भारतीय संसद में भी उठा था।
Home / News / भारतीय छात्रा रश्मि सामंत को साइबर धमकी दिए जाने का आरोप, जांच कर रही ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website