
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक भारतीय व्यापारी ने सोमवार को रफल जैकपॉट में लग्ज़री कार जीती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 30 साल से दुबई में सैटल चेन्नई के रहने वाले सैयद ने ने शनिवार 29 फरवरी को दुबई ड्यूटी-फ्री टेनिस चैंपियनशिप पुरुषों के फाइनल के पुरस्कार समारोह के बाद दुबई ड्यूटी-फ्री टेनिस सरप्राइज ड्रॉ जीता।
सैयद ने कहा- “वाह! महीने का पहला दिन शुरू करने के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इस अद्भुत आश्चर्य के लिए दुबई ड्यूटी फ्री का शुक्रिया। बताते चलें कि सैयद ने दुबई में डब्ल्यूटीए सेमीफाइनल के दौरान टेनिस विलेज में अपना विजयी टिकट खरीदा था। बताते चलें कि सैयद दुबई में एक कार्गो व्यवसाय के मालिक हैं और उसने चार महीने पहले दुबई ड्यूटी-फ्री फाइनेस्ट सरप्राइज प्रमोशन में भाग लेना शुरू किया था।
विजेता की टिकट को वर्ल्ड नंबर 1 और टूर्नामेंट के चैंपियन नोवाक जोकोविच ने निकाला था। उन्होंने अपने पांचवें दुबई खिताब को जीता था। बताते चलें कि दुबई टेनिस चैंपियनशिप 17 फरवरी से 29 फरवरी तक हुई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website