Friday , March 29 2024 5:30 AM
Home / News / India / दक्षिण अफ्रीका में दो मुख्य सड़कों का नाम भारतवंशियों के नाम पर

दक्षिण अफ्रीका में दो मुख्य सड़कों का नाम भारतवंशियों के नाम पर

6
जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के एक शहर में दो सड़कों का नाम देश में रंगभेद के खिलाफ अहिंसक संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दो भारतवंशियों के नाम पर रखा गया है। गुलाम सुलेमान और ईवी मोहम्मद ने अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस के दिवंगत अध्यक्ष प्रमुख अल्बर्ट लुथूली को समर्थन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिन्हें श्वेत अल्पमत वाली रंगभेदी सरकार ने बार बार बंदिशें लगाकर घर तक सीमित कर दिया था।

पहले स्टानगेर के नाम से पहचाने जाने वाले शहर को नेल्सन मंडेला के नेतृत्व में 1994 में लोकतंत्र की शुरुआत के बाद नया नाम दिया गया। क्वादुकुजा शहर से गुजरने वाली सड़क में से एक काटो स्ट्रीट का नाम मोहम्मद पर तथा हुलेट स्ट्रीट का नाम सुलेमान के नाम पर रखा गया। क्वादुकुजा के मेयर रिकार्डो मैथेम्बू ने नाम बदलने के आधिकारिक समारोह में कहा, ‘‘दोनों सज्जनों ने लुथूली के साथ निकटता से काम किया जिन पर एक समय प्रतिबंध लगा दिया गया था।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *