
फरवरी 2025 के अमेरिकी वीजा बुलेटिन में विभिन्न रोजगार-आधारित ग्रीन कार्ड कैटेगरी में भारतीय नागरिकों के लिए मामूली प्रगति दिखाई गई है। ईबी-2 और ईबी-3 कैटेगरी में फाइनल एक्शन डेट्स 15-15 दिन आगे बढ़ गई हैं, जो ग्रीन कार्ड बैकलॉग में अपनी बारी का इंतजार कर रहे आवेदकों को थोड़ी राहत प्रदान करती हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने फरवरी 2025 का वीजा बुलेटिन जारी कर दिया है। इसमें रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड कैटेगरीज में भारतीय नागिरकों के लिए कुछ प्रगति हुई है। ये एडजस्टमेंट ग्रीन कार्ड बैकलॉग में अपनी बारी का इंतजार कर रहे आवेदकों को थोड़ी राहत प्रदान करते हैं। फरवरी के वीजा बुलेटिन में भारतीयों के मामले में फैमिली-स्पॉन्सर्ड वीजा कैटेगरी के लिए फाइनल एक्शन डेट स्थिर बनी हुई हैं, जबकि जनवरी 2025 के वीजा बुलेटिन में इस कैटेगरी में कुछ प्रगति हुई थी।
बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय हर महीने वीजा बुलेटिन जारी करता है। यह बुलेटिन दर्शाता है कि ग्रीन कार्ड प्रक्रिया शुरू करने वाली I-130 पिटीशन मूल रूप से कब फाइल की गई थी, उसके आधार पर कौन से ग्रीन कार्ड आवेदन आगे बढ़ सकते हैं। इससे यह अनुमान लगाने में भी मदद मिलती है कि आवेदक को अपना ग्रीन कार्ड प्राप्त करने में कितना समय लगेगा, जो इस बात पर आधारित है कि अभी कतार कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है।
फर्स्ट प्रेफरेंस (ईबी-1) कैटेगरी में प्राथमिकता वाले कर्मचारी शामिल हैं। इस कैटेगरी में फाइनल एक्शन डेट 1 फरवरी 2022 पर अपरिवर्तित बनी हुई है। अनुमान है कि 1,43,497 भारतीय इस बैकलॉग में इंतजार कर रहे हैं।
सेकेंड प्रेफरेंस (ईबी-2) कैटेगरी में एडवांस्ड डिग्री वाले पेशेवर या असाधारण योग्यता वाले व्यक्ति शामिल हैं। इस कैटेगरी में फाइनल एक्शन डेट 1 अक्टूबर 2012 से आगे बढ़कर 15 अक्टूबर 2012 हो गई है। अनुमान है कि 8,38,784 भारतीय इस बैकलॉग में प्रतीक्षा कर रहे हैं।
अमेरिका के H-1B वीजा पर विवाद के बीच कुछ भारतीयों की चली गई नौकरी, साझा किया अनुभव
थर्ड प्रेफरेंस (ईबी-3) कैटेगरी में 15 दिन आगे बढ़ी फाइनल एक्शन डेट
थर्ड प्रेफरेंस (ईबी-3) कैटेगरी में स्किल्ड वर्कर्स, पेशेवर और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इस कैटेगरी में फाइनल एक्शन डेट 1 दिसंबर 2012 से आगे बढ़कर 15 दिसंबर 2012 हो गई है। यूएससीआईएस के अनुसार, 1,38,581 भारतीय रोजगार आधारित ईबी-3 कैटेगरी में हैं। नेशनल फाउंडेशन फॉर अमेरिकन पॉलिसी (NFAP) का अनुमान है कि 1,38,581 अतिरिक्त आश्रित हैं, जिससे ईबी-3 बैकलॉग में कुल 2,77,162 भारतीय शामिल हो गए हैं।
वहीं, फरवरी 2025 के वीजा बुलेटिन के अनुसार, फैमिली-स्पॉन्सर्ड वीजा ग्रीन कार्ड कैटेगरी- एफ1, एफ2ए, एफ2बी, एफ3 और एफ4 में तारीखें अपरिवर्तित बनी हुई हैं।
Home / News / फरवरी 2025 के अमेरिकी वीजा बुलेटिन में ग्रीन कार्ड की कतार में आगे बढ़े भारतीय, जानें कितनी हुई प्रगति
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website