Thursday , August 7 2025 2:35 PM
Home / News / India / चीन से निपटने के लिए भारत की 5 तैयारी

चीन से निपटने के लिए भारत की 5 तैयारी


सेना को भी खरीदारी की छूट : ड्रैगन सेना की नापाक हरकतों पर पल-पल निगरानी कर रहे भारतीय सेना को भी सरकार ने आपात खरीदारी की ताकत दे दी है। तीनों सेना 500 करोड़ रुपये उपकरण जरूरत पड़ने पर तुरंत खरीद सकते हैं। इससे ग्राउंड लेवल पर सेना की ताकत बढ़ेगी और वे परिस्थिति के हिसाब से हथियार या उपकरण खरीद सकते हैं।
रक्षा खरीद में तेजी, राजनाथ खुद कर रहे मॉनिटरिंग
चीन के साथ तनातनी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद बेहद ऐक्टिव हो गए हैं। सरकार ने 38,900 हजार करोड़ रुपये की लागत से 21 मिग-29 जेट और 12 सुखोई 30MKI लड़ाकू विमान, देसी मिसाइल सिस्टम और रेडार खरीद को मंजूरी दे दी है। रूस दौरे के दौरान राजनाथ ने वहां के रक्षा मंत्री से असाल्ट राइफल और युद्धक सामानों की जल्द डिलिवरी करने का आग्रह किया था, जिसे रूस ने मान लिया था। चीन से मुकाबले को रूस का एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 जल्द ही भारत को मिल सकता है।
वायुसेना पूरी तरह ऐक्टिव और लड़ाकू विमानों की तैनाती
भारत ने इसबार सेना के साथ वायुसेना को लद्दाख में पूरी तैयारी के साथ ऐक्टिव कर रखा है। मिग-29 और सुखोई लड़ाकू विमान लगातार सीमा की निगहबानी कर रहे हैं। भारत की तैयारी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं उसने चीन की सीमा से लगती सीमाओं की जोरदार तरीके से निगरानी कर रहा है। सेना और वायुसेना ड्रैगन की किसी भी हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।