
सोशल मीडिया पर इनदिनों दो तस्वीरें काफी सुर्खियां बटौर रही है जिसमें टॉप के मंत्रियों की भीड़ में भारत की केवल दो महिला मंत्री दिखाए दे रही हैं।। सुर्खियों में आने वाली ये मंत्री भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण है। ये तस्वीरें अद्भुत और आकर्षक हैं क्योंकि इसमें पुरुषों की भीड़ में केवल एक महिला दिखती है, जो कई देशों से आए अपने समकक्षों के साथ बैठक करने पहुंची थीं।PunjabKesari
वायरल तस्वीरों में से पहली तस्वीर में कई पुरुषों के बीच रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अकेली खड़ी हैं, जो भारत देश की महिला सशक्तिकरण की भावना को दर्शाता है। तो वहीं दूसरी तस्वीर में कई पुरुषों के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज खड़ी हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा हैं।
सोशल मीडिया पर जब तस्वीरें वायरल हुई तो रेल मंत्री पीयूष गोयल भी खुद को इस पर कॉमेंट करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने संस्कृत के वाक्य ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:’ के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जहां महिलाओं को सम्मान मिलता है, देवता भी वहीं वास करते हैं।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website