Monday , December 22 2025 2:34 AM
Home / News / भारत चमकती मर्सिडीज, पाकिस्तान बजरी का ट्रक… असीम मुनीर के बयान पर शहबाज के मंत्री की मुहर, बताया किसके सामने कहा था

भारत चमकती मर्सिडीज, पाकिस्तान बजरी का ट्रक… असीम मुनीर के बयान पर शहबाज के मंत्री की मुहर, बताया किसके सामने कहा था

मुनीर ने अमेरिका में अपने लोगों के सामने ये कहा था कि भारत के मुकाबले पाकिस्तान किसी बजरे भरे ट्रक जैसा है। उनके बयान की अब मंत्री मोहसिन नकवी ने भी पुष्टि की है।
पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर हाल ही में अमेरिका के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उनके एक बयान की काफी चर्चा हुई। मुनीर ने अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानियों से बात करते हुए कहा कि भारत लग्जरी कार है तो उनका देश किसी ट्रक की तरह है। मुनीर ने ये बयान सिर्फ कुछ लोगों के सामने दिया लेकिन शहबाज शरीफ की सरकार में मंत्री मोहकसिन नकवी ने सार्वजनिक रूप से इसकी पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि सऊदी अरब के अधिकारियों के सामने यह बयान दिया गया।
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा, ‘भारत से जब हमारी लड़ाई चल रही थी तो सऊदी अरब सुलह की कोशिश में लगा था। सऊदी का एक डेलीगेशन भारत से होकर पाकिस्तान आया था और समझा रहा था कि कैसे जंग में भारी नुकसान हो सकता है। इस पर फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने कहा कि भारत मर्सिडीज है तो पाकिस्तान बजरी का ट्रक है। अब आप समझ लें कि किसे ज्यादा नुकसान होगा।’