मुंबई: भारत ने इंग्लैंड के 400 रन के जवाब में चौथे टैस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन आज यहां लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 579 रन बनाए। भारत ने इस तरह से 179 रन की बढ़त हासिल कर ली है। लंच के समय कप्तान विराट कोहली 212 और जयंत यादव 92 रन पर खेल रहे थे। कोहली ने 15वां टैस्ट शतक पूरा करते हुए नाबाद 147 रन बना लिए हैं । वहीं मुरली विजय ने इससे पहले 136 रन बनाए जिसकी बदौलत भारत ने इंगलैंड के 400 रन के जवाब में 51 रन की बढत ले ली।
कोहली और जयंत यादव (30) ने 8वें विकेट के लिए 87 रन की नाबाद साझेदारी कर ली है । हर प्रारूप में नित नए रिकार्ड बना रहे कोहली की पारी आज के खेल के आकर्षण का केंद्र रही । कोहली ने 359 मिनट की अपनी पारी के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में 1000 टैस्ट रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही टैस्ट क्रिकेट में भी उनके 4000 रन पूरे हो गए । वह 15वें टैस्ट शतक के साथ गुंडप्पा विश्वनाथ (14 शतक) से भी आगे निकल गए। कोहली ने अपनी पारी मेें 241 गेंद खेलकर 17 चौके लगाए । उन्होंने विजय के साथ भी 116 रन की साझेदारी की।
विजय ने 282 गेंदों का सामना करके 10 चौके और तीन छक्के जड़े। यह विजय का आठवां शतक था जिन्होंने राजकोट में पहले टैस्ट में भी सैकड़ा बनाया था। कोहली और जयंत अगर कल 100 रन से उपर की बढत दिला देते हैं तो इंगलैंड के लिए वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर वापसी करना मुश्किल होगा। इंगलैंड के लिए स्पिनर मोईन अली, आदिल रशीद और जो रूट ने 2-2 विकेट लिए।