
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर लोग ट्रंप के 2017-2021 के पहले कार्यकाल के दौरान नियुक्त किए गए थे। एजेंसियां ट्रंप के आदेशों के अनुरूप संघीय नौकरशाही को नया आकार देने के लिए विविधता कार्यक्रमों को समाप्त करने, नौकरी के प्रस्तावों को रद्द करने और 150 से ज्यादा राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति अधिकारियों को दरकिनार करने का प्रयास कर रही हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार देर रात सरकारी एजेंसियों के एक दर्जन से ज्यादा स्वतंत्र महानिरीक्षकों को बर्खास्त कर दिया। यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बर्खास्त अधिकारियों में से एक ने इसकी पुष्टि की है। संघीय कानून के अनुसार किसी इंस्पेक्टर जनरल को हटाने के लिए कांग्रेस को 30 दिन पहले सूचना देना अनिवार्य है, जबकि ईमेल के माध्यम से बिना किसी सूचना के 17 लोगों को नौकरी से निकाला गया है। इंस्पेक्टर जनरल एजेंसियों के भीतर स्वतंत्र निगरानीकर्ता होते हैं जो धोखाधड़ी और दुरुपयोग जैसे मामलों की जांच करते हैं उनका खुलासा करते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि ऐसी उम्मीद थी कि ऐसा होगा, लेकिन यह कदम फिर भी चौंकाने वाला है।
वाशिंगटन पोस्ट ने कहा कि इनमें से ज्यादातर लोग ट्रंप के 2017-2021 के पहले कार्यकाल के दौरान नियुक्त किए गए थे। एजेंसियां ट्रंप के आदेशों के अनुरूप संघीय नौकरशाही को नया आकार देने के लिए विविधता कार्यक्रमों को समाप्त करने, नौकरी के प्रस्तावों को रद्द करने और 150 से ज्यादा राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति अधिकारियों को दरकिनार करने का प्रयास कर रही हैं।
ट्रंप के इस कदम पर आए ऐसे रिएक्शन – सीनेट जुडिशरी चेयरमैन चक ग्रासली ने एक बयान में कहा कि आईजी को निकाले जाने के पीछे अच्छे कारण हो सकते हैं लेकिन वह राष्ट्रपति ट्रंप से और स्पष्टीकरण चाहते हैं। मैसाचुसेट्स डेमोक्रेट सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने ट्रंप की कार्रवाई को ‘आधी रात में स्वतंत्र निगरानीकर्ताओं का सफाया’ करार दिया और एक्स पर लिखा, ”राष्ट्रपति ट्रंप अपनी शक्ति पर जांच को खत्म कर रहे हैं और व्यापक भ्रष्टाचार का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।”
राष्ट्रपति की सहयोगी और ट्रंप की पूर्व वकील सिडनी पॉवेल ने एक्स पर निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि असल में मौजूदा आईजी बेकार हैं। उन्होंने कहा, ”वे कुछ छोटी-मोटी बातें सामने ला सकते हैं, लेकिन कुछ भी हासिल नहीं कर सकते… पूरी व्यवस्था को नया रूप देने की जरूरत है! वे शक्तिहीन हैं और नागरिकों के बजाय संस्था की रक्षा करते हैं।”
Home / News / 1 महीने पहले संसद को देनी होती है सूचना, लेकिन ईमेल भेजा और नौकरी से निकाल दिया, 17 इंडिपेंडेंट इंस्पेक्टर जनरल पर गिरी ट्रंप के एक्शन की गाज
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website