मॉडर्न लाइफस्टाइल में अधिकतर लोग लव मैरिज करना पसंद करते हैं। लव मैरिज में तो पार्टनर एक-दूसरे के बारे में सब कुछ जानते है लेकिन अरेंज मैरिज में दोनों के लिए काफी कुछ नया होता है। एेसे में पति के दिमाग में कई बातें एेसी होती हैं जो वह अपनी पत्नी से पूछना चाहता है लेकिन डर के मारे पूछ नहीं पाता। आज हम आपको कुछ एेसी ही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पति अक्सर अपनी पत्नी से पूछ नहीं पाते।
1. किसी और को चाहना
अरेंज मैरिज में पति के दिमाग में हमेशा यह बात आती हैं कि कहीं मेरी पत्नी किसी और से प्यार तो नहीं करती या कहीं इसकी शादी जबरदस्ती तो नहीं करवाई गईं।
2. रिलेशन को लेकर सोच
शादी की पहली रात पति रिलेशन बनाने से पहले अपनी पत्नी की मर्जी जानने की कोशिश करते हैं लेकिन उन्हें इस बारे में पूछने में शर्म भी महसूस होती हैं हांलाकि कुछ पति सीधा पूछ भी लेते है।
3. शादी के पहले शारीरिक संबंध
आजकल के मॉडर्न लाइफस्टाइल में कई कपल्स लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं जिससे कई बार उनके बीच शारीरिक संबंध भी बन जाते है। एेसे में हर पति के दिमाग में यह बात आती हैं कि कहीं उसकी बीवी का पहले किसी के साथ संबंध तो नहीं रहा है।
4. पुराने रिश्तों का जिक्र
कई बार पति अपने पुराने रिश्तों के बारे में जिक्र करना चाहता है लेकिन डर से कह नहीं पाता क्योंकि उनके मन में रिश्ता टूटने का ख्याल होता है। इसी वजह से पति अपने अतीत के बारे में अपनी पत्नी को नहीं बताते।
5. अतीत के बारे में जानना
पति चाहता है कि उनकी पत्नी उनसे अपनी सारी बातें शेयर करें। वह उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में काफी उत्सुक होते हैं लेकिन डर के मारे पूछ नहीं पाते।