Saturday , July 26 2025 5:03 AM
Home / News / हनीमून पर जाने की बजाय काम काज निपटाने पहुंचे प्रिस हैरी और मेगन

हनीमून पर जाने की बजाय काम काज निपटाने पहुंचे प्रिस हैरी और मेगन


लंदन : ब्रिटेन में भव्य शाही शादी के बाद राजकुमार हैरी और उनकी पत्नी मेगन की शादीशुदा जिंदगी की शुरूआत हो गयी। लेकिन दोनों हनीमून पर जाने के बजाय फिलहाल अपने शाही कामकाज निपटाएंगे। ससेक्स के नए ड्यूक और डचेस ने शनिवार को विंडसर कैसल में विवाह होने के बाद बड़ी पार्टी का आयोजन किया । यहां सड़क पर खड़े लगभग एक लाख लोगों ने उन्हें बधाई दी और पूरी दुनिया भर में करोड़ों लोगों ने इस शाही शादी को देखा।

‘द सन ऑन संडे ’ ने हैरी और मेगन की शाही शादी को प्रमुखता देते हुए युगल की सेंट जार्ज चैपल में एक दूसरे का चुंबन लेती तस्वीर छापी है। ‘ संडे मिरर ’ ने अपने संपादकीय में लिखा है कि यदि कभी किसी शादी को आधुनिकता , बहु सांस्कृतिक , बहु नस्लीय के तौर पर याद किया जायेगा तो वह कल की शादी है। इसके अलावा ‘ संडे टेलीग्राफ ’ और ‘ द मेल ’ ने भी शाही शादी को प्रमुखता से स्थान दिया है। विंडसर कैसल में रात रूकने के बाद हैरी और मेगन लंदन में किंग्सटन पैलेस में अपने घर लौट आए।शाही युगल के तत्काल हनीमून के बारे में कोई बात नहीं कही गयी है। दोनों मंगलवार को बकिंघम पैलेस में हैरी के पिता चाल्र्स की गार्डन पार्टी में शामिल होंगे।