Monday , December 22 2025 7:52 PM
Home / News / ट्रंप ने दिया अमरीकी स्पेस फोर्स तैयार करने का निर्देश

ट्रंप ने दिया अमरीकी स्पेस फोर्स तैयार करने का निर्देश


वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा मुख्यालय पेंटागन को नया अमरीकी स्पेस फोर्स तैयार करने का आदेश दिया। अमेरिकी सेना की यह छठी शाखा होगी और अंतरिक्ष में अमरीकी दबदबे को सुनिश्चित करेगी।

ट्रंप ने कहा, ‘‘ मैंने रक्षा विभाग और पेंटागन को सैन्य बलों की छठी शाखा के तौर पर स्पेस फोर्स तैयार करने की आवश्यक प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ हमारे पास एयर फोर्स है , लेकिन हम अलग स्पेस फोर्स का गठन करने के लिए बढ़ रहे हैं। ’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘ अमरीका की रक्षा की बात आती है तो अंतरिक्ष में अमेरिकी मौजूदगी ही काफी नहीं है, अंतरिक्ष में हमारा दबदबा भी होना चाहिए।’’ स्पेस फोर्स या अंतरिक्ष बल की भूमिका के बारे में अभी विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध नहीं है।