
ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी जारी है। अंमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान पर फिर से हमले करने की भी धमकी दी है। ईरानी विदेश मंत्री की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया आई है।
अमेरिका के बीते महीने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर बंकर बस्टर बमों से हमले के बाद से दोनों देशों में तनातनी चल रही है। अब दोनों मुल्कों में नया तनाव ओमान की खाड़ी में हुआ है। ओमान की खाड़ी में अमेरिकी युद्धपोत और ईरानी हेलीकॉप्टर के बीच टकराव हुआ है। एक ईरानी नौसैनिक हेलीकॉप्टर ने बड़े अमेरिकी विध्वंसक को खदेड़ने की कोशिश की, जिससे टकराव की स्थिति पैदा हुई। इस टकराव का वीडियो भी सामने आया है।
यूएसएस फिट्जगेराल्ड बुधवार को सुबह ओमान की खाड़ी से गुजर रहा था। इस पर ईरानी हेलीकॉप्टर ने उसे अपने जल क्षेत्र में आने पर चेताया। ईरानी मीडिया का दावा है कि हेलीकॉप्टर ने यूएस के जहाज को अपना क्षेत्र खाली करने की कड़ी चेतावनी दी। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि अमेरिकी जहाज ने चेतावनी के बाद अपना रास्ता बदल लिया। वहीं कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरानी हेलीकॉप्टर की चेतावनी का अमेरिकी जंगी जहाज पर कोई असर नहीं हुआ
Home / News / ईरान और अमेरिका अब पानी पर भिड़े… ओमान की खाड़ी में ईरानी हेलीकॉप्टर ने अमेरिकी जंगी जहाज को धमकाया, टकराव
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website