
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (आईआरजीसी) ने कहा कि उन्होंने इराक के कुर्दिस्तान में मिसाइल हमला किया है। ये हमला इजराइल की जासूसी एजेंसी मोसाद के मुख्यालय को निशाना बनाकर किया गया। स्टेट मीडिया ने सोमवार रात आईआरजीसी ने इजराइल की मोसाद एजेंसी का नाम लेते हुए एक बयान में कहा कि आज क्षेत्र में जासूसी केंद्रों और ईरानी विरोधियों की ताकत को खत्म करने के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है। विशिष्ट बल ने कहा कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट के ठिकाने को निशाना बनाते हुए खिलाफ सीरिया में भी हमला किया है।
ईरान के कुर्दिस्तान की राजधानी एरबिल से करीब 40 किमी उत्तर-पूर्व में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के साथ-साथ नागरिक आवासों के पास के इलाके में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। दो अमेरिकी अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि मिसाइलों के हमले से कोई भी अमेरिकी फैसेलिटी प्रभावित नहीं हुई। कुर्दिस्तान सरकार की सुरक्षा परिषद ने एक बयान में हमले को अपराध बताते हुए कहा कि एरबिल पर हमलों में कम से कम चार नागरिक मारे गए और छह घायल हो गए।
कारोबारी दिजायी की भी हमले में मौत – इराकी सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने कहा कि मृतकों में करोड़पति कुर्द व्यवसायी पेश्रा दिजायी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। एक रॉकेट उनके घर पर गिरा, जिससे उनकी मौत हो गई। दिजायी सत्तारूढ़ बरजानी कबीले के करीबी थे। वह कुर्दिस्तान में रियल एस्टेट परियोजनाओं से जुड़े थे। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि एक रॉकेट एक वरिष्ठ कुर्द खुफिया अधिकारी के घर पर और दूसरा कुर्द खुफिया केंद्र पर गिरा। इन हमलों के बाद एरबिल हवाईअड्डे पर हवाई यातायात रोक दिया गया।
ईरान ने पहले भी इराक के उत्तरी कुर्दिस्तान क्षेत्र में हमले किए हैं। ईरान का कहना है कि इस क्षेत्र का इस्तेमाल ईरानी अलगाववादी समूह और इजरायल के एजेंट उसके खिलाफ करते है। इराक ने 2023 में ईरान के साथ हुए सुरक्षा समझौते के हिस्से के रूप में कुछ सदस्यों को स्थानांतरित करने के लिए पहाड़ी सीमा क्षेत्र में अलगाववादी समूहों पर ईरानी चिंताओं को दूर करने की कोशिश की है।
Home / News / ईरान का इराक में बैलिस्टिक मिसाइल से हमला, इजरायल की जासूसी एजेंसी को बनाया निशाना, चार लोगों की मौत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website