
पाकिस्तान ने ईरान के हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। बुधवार सुबह पाकिस्तान विदेश कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ईरान ने बिना किसी वजह के पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में घुसकर हमले किए, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि पाकिस्तान ईरान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र के अकारण उल्लंघन की कड़ी निंदा करता है।
विदेश कार्यालय की प्रवक्ता बलूच ने पाकिस्तान की संप्रभुता के इस उल्लंघन को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया और कहा कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा, यह और भी चिंताजनक है कि पाकिस्तान और ईरान के बीच संचार के कई माध्यम मौजूद होने के बावजूद यह अवैध कृत्य हुआ है। पाकिस्तान की ओर से तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के सामने भी विरोध दर्ज कराया जा चुका है। हालांकि पाक विदेश मंत्रालय के बयान में इस बात का जिक्र नहीं है कि ये हमले कहां हुए हैं।
‘इस तरह की कार्रवाई से खराब होंगे संबंध’ – मुमताज जहरा बलूच ने कहा, पाकिस्तान ने हमेशा कहा है कि आतंकवाद क्षेत्र के सभी देशों के लिए एक साझा खतरा है जिसके लिए समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता है। इस तरह की एकतरफा हरकतें अच्छे पड़ोसी संबंधों के अनुरूप नहीं हैं और द्विपक्षीय विश्वास और विश्वास को गंभीर रूप से कमजोर कर सकती हैं। ऐसे में ईरान को सावधानी से काम लेना चाहिए।
ईरानी स्टेट मीडिया ने मंगलवार को बताया था कि ईरान की सेना ने पाकिस्तान में जैश अल अदल से संबंधित दो ठिकानों को निशाना बनाया। इन ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया। दावा किया कि हमला किए गए अड्डे बलूचिस्तान में स्थित थे। बता दें कि जैश अल-अदल एकआतंकवादी समूह है जो पाकिस्तान से संचालित होता है। इस समूह पर ईरानी सीमा में आतंकवादी हमले करने के आरोप लगे हैं। ईरान ने इन हमलों को लेकर पाकिस्तान से सख्त एतराज भी जताया है। पिछले महीने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान के एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ी थी। इन हमलों के बाद एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने का अंदेशा है।
Home / News / बलूचिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ईरान के हमलों से भड़के पाकिस्तान ने दी अंजाम भुगतने की धमकी, क्या बढ़ेगी लड़ाई?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website