Saturday , August 2 2025 11:48 PM
Home / News / ईरान को मिला भारत वाला रूसी ब्रह्मास्त्र, पहली बार किया S-400 मिसाइल डिफेंस का टेस्ट, अब इजरायल-अमेरिका को मिलेगा जवाब

ईरान को मिला भारत वाला रूसी ब्रह्मास्त्र, पहली बार किया S-400 मिसाइल डिफेंस का टेस्ट, अब इजरायल-अमेरिका को मिलेगा जवाब


इजरायल के साथ 12 दिनों का खत्म होने के लगभग एक महीने बाद ईरान ने कुछ ऐसा किया है, जो मध्य पूर्व में शक्ति संतुलन को नया रूप दे सकता है। कथित रूप से ईरान ने रूस निर्मित S-400 वायु रक्षा प्रणाली का पहला ऑपरेशनल परीक्षण किया है। ईरानी डिफेंस मीडिया आउटलेट birun.info ने ये जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, रूसी वायु रक्षा प्रणाली का ऑपरेशनल परीक्षण 26 जुलाई 2025 को तेहरान से लगभग 440 किलोमीटर दक्षिण में स्थित इस्फहान शहर के पास हुआ था।
इस्फहान ईरान का रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर है, जहां ईरानी परमाणु सुविधा पर इजराल और अमेरिका ने बमबारी की थी। ईरान की धरती पर यह S-400 प्रणाली की पहली वास्तविक तैनाती की पुष्टि है, जिसे क्षेत्रीय विश्लेषकों ने इजरायल और अमेरिका के लिए साफ संदेश बताया है। विश्लेषकों का कहना है कि अब तेहरान के हवाई क्षेत्र में बिना किसी बड़ी कीमत चुकाए आसानी से घुसपैठ नहीं की जा सकेगी।
इसके पहले जून में हुए हवाई युद्ध के दौरान इजरायली विमानों ने ईरान के एयरस्पेस पर कब्जा करने का दावा किया था। इजरायल ने हवाई हमलों में ईरान की वायु रक्षा को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया था। यहां तक कि ईरान के पास मौजूद रूस की S-300 वायु रक्षा प्रणाली भी इजरायली हमलों का निशाना बनी थी। लेकिन अब S-400 के रूप में दुनिया की सबसे एडवांस लंबी दूरी की वायु रक्षा प्रणालियों में से एक की तैनाती के बाद ईरानी एयरस्पेस में घुसना आसान नहीं होगा।