Thursday , August 7 2025 1:39 PM
Home / News / ईरान ने पहाड़ के अंदर बनाई थी मिसाइल फैक्ट्री, हिजबुल्लाह की लाइफलाइन को इजरायल ने काटा, सबसे साहसिक मिशन की कहानी

ईरान ने पहाड़ के अंदर बनाई थी मिसाइल फैक्ट्री, हिजबुल्लाह की लाइफलाइन को इजरायल ने काटा, सबसे साहसिक मिशन की कहानी


इजरायल और हमास का युद्ध चल रहा है। इस बीच इजरायल ने किसी फिल्मी अंदाज में सीरिया में एक ऑपरेशन को अंजाम दिया। पिछले कुछ वर्षों में इजरायल की ओर से सीरिया की धरती पर पहला जमीनी ऑपरेशन है। इस ऑपरेशन में इजरायल ने सीरिया की मिसाइल फैक्ट्री तबाह कर दी।
इजरायल दुनिया के उन देशों में से एक है जो किसी भी खतरे को आने से पहले ही खत्म कर देता है। इसके लिए उसे चाहे किसी देश के अंदर अपनी सेना ही क्यों न भेजनी पड़े। रविवार को इजरायली डिफेंस फोर्स की एक स्पेशल यूनिट सीरिया में घुस गई और वहां जाकर ऑपरेशन किया। एक्सियोस की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजरायल की ओर से यह अब तक के सबसे साहसिक मिशन में से एक है। इस मिशन में इजरायल ने अपनी ओर आने वाली मिसाइलों की सप्लाई लाइन ही काट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया में इजरायल ने जहां रेड की वह एक अंडरग्राउंड मिसाइल कारखाना है। इजरायल ने इसे नष्ट कर दिया। अमेरिका और इजरायल के दावे के मुताबिक यह मिसाइल फैक्ट्री ईरान ने बनाई थी।
इजरायल का यह ऑपरेशन बेहद महत्वपूर्ण है। 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजरायल की सीरिया में एयर स्ट्राइक बढ़ गई है। इजरायल और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच सीमा पर झड़प भी बढ़ी हुई देखी जा रही है। लेकिन रविवार को इजरायली सेना की ओर से की गई रेड पिछले कुछ वर्षों में ईरान और सीरिया के खिलाफ पहला ग्राउंड ऑपरेशन है। इस फैक्ट्री की तबाही ईरान, सीरिया समेत हिजबुल्लाह के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि यहां मीडियम रेंज की सटीक मिसाइलें बनाई जाती हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस ऑपरेशन को लेकर इजरायली सरकार चुप है। क्योंकि इजरायल नहीं चाहता कि वह कुछ ऐसा कहे जिससे ईरान या सीरिया भड़क जाएं।
अमेरिका को पहले से थी जानकारी – आईडीएफ, इजरायल के रक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यलय ने इस पर टिप्पणी से इनकार किया है। सीरिया की सरकारी मीडिया और विपक्षी संगठन रविवार रात को इजरायली एयरफोर्स की ओर से एयर स्ट्राइक की सूचना दे रहे हैं। इसमें कहा गया है कि 16 लोग एयर स्ट्राइक में मारे गए और 40 लोग घायल हो गए हैं। ईरान के विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा की है। रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली वायु सेना की विशिष्ट इकाई शाल्डैग ने एयर स्ट्राइक और रेड को अंजाम दिया। यह ऑपरेशन बेहद संवेदनशील था, ऐसे में बाइडन प्रशासन को पहले ही इसकी सूचना दी गई थी। अमेरिका ने इस ऑपरेशन पर कोई आपत्ति नहीं जताई।
फिल्मी अंदाज में हुआ ऑपरेशन – मिसाइल फैक्ट्री पर अचानक हमले से सीरियाई गार्ड्स हैरान रह गए। उनमें से कई मारे गए। स्पेस फोर्स मिसाइल बनाने से जुड़ी मशीनरी और फैक्ट्री को उड़ाने के लिए अपने साथ विस्फोटक लाए थे। सीरियायी सेना यहां अपने अतिरिक्त सैनिकों को न भेज सके, इसलिए इजरायल ने हवाई हमला किया। इजरायल ने कई एयर स्ट्राइक के जरिए पहले भी ईरानी मिसाइल फैक्ट्रियों को तबाह किया है। एक्सियोस के मुताबिक 2018 में हिजबुल्लाह और सीरिया के साथ मिलकर यह अंडर ग्राउंड फैक्ट्री बनाई गई। ईरान ने पहाड़ के अंदर इस फैसिलिटी को बनाया, ताकि इजरायली एयर स्ट्राइक से बचा जा सके। मिसाइल फैक्ट्री को लेबनान सीमा के करीब बनाया गया था, ताकि हिजबुल्लाह को आसानी से हथियार पहुंचाया जा सके।