
तुर्की के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इजरायली विदेश मंत्री येर लैपिड की तुर्की यात्रा से पहले इजरायल के खिलाफ हमले की साजिश के संदेह में पांच ईरानियों को हिरासत में लिया है। तुर्की की मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई।लैपिड का गुरुवार को बाद में अपने तुर्की के समकक्ष मेवलुत कावुसोग्लू से मिलने का कार्यक्रम है। दोनों देश फलस्तीनियों के लिए तुर्की के मजबूत समर्थन पर तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने के प्रयासों के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
इजरायल ने हाल में दी थी अपने नागरिकों को चेतावनी : उनके इजरायल द्वारा हाल ही में जारी उस चेतावनी पर भी चर्चा करने की उम्मीद है, जिसमें उसने अपने नागरिकों को तुर्की की यात्रा से बचने और तुर्की में इज़रायलियों को तुरंत देश छोड़ने को कहा गया है। चेतावनी में कहा गया है कि इजरायली नागरिक ईरानी हमलों का निशाना बन सकते हैं। चेतावनी पर तुर्की ने नाराजगी जताई थी, जिसकी अर्थव्यवस्था काफी हद तक पर्यटन पर निर्भर है। अंकारा ने एक बयान जारी करके जवाब दिया कि तुर्की एक सुरक्षित देश है।
इजरायली पीएम बेनेट ने की तारीफ : इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने तब से कहा है कि तुर्की के साथ एक संयुक्त अभियान कई हमलों को विफल करने में सफल रहा और इसके परिणामस्वरूप हाल के दिनों में तुर्की की धरती पर कई संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार किए गए ईरानी नागरिकों से तुर्की की खुफिया एजेंसी पूछताछ कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या इन लोगों से पूछताछ के लिए इजरायली खुफिया एजेंसी को अनुमति दी जाएगी या नहीं।
ईरानी नागरिकों के पास से मिले 2 पिस्तौल और साइलेंसर : हुर्रियत अखबार ने गुरुवार को बताया कि तुर्की के अधिकारियों ने बुधवार को इस्तांबुल में इजरायली नागरिकों की हत्या की कथित साजिश में शामिल होने के संदेह में पांच ईरानी नागरिकों को हिरासत में लिया। खबर के अनुसार, पुलिस ने उन घरों और होटलों की तलाशी के दौरान दो पिस्तौल और दो साइलेंसर जब्त किए, जहां संदिग्ध ठहरे हुए थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website