Wednesday , December 24 2025 9:49 AM
Home / News / ईरान ने चैंपियन रेसलर नाविद अफकारी को फांसी दी, डोनाल्‍ड ट्रंप की अपील बेअसर

ईरान ने चैंपियन रेसलर नाविद अफकारी को फांसी दी, डोनाल्‍ड ट्रंप की अपील बेअसर


ईरान ने चैपिंयन रेसलर नाव‍िद अफकारी को फांसी दे दी है। नाविद पर दो साल पहले सरकार व‍िरोधी प्रदर्शनों में ह‍िस्‍सा लेने का आरोप था। दुनियाभर से नाविद को क्षमा करने की अपील की गई थी लेकिन ईरानी सरकार ने इसे अनसुना कर द‍िया।
ईरान ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की अपील को खारिज करते हुए रेसलर नाविद अफकारी (27) को फांसी दे दी है। बताया जा रहा है कि नाविद अफकारी को शिराज में शनिवार सुबह फांसी दी गई। नाविद ने दो साल पहले सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्‍सा लिया था और इसके बाद से ही वह ईरानी सरकार के निशाने पर चल रहे थे। एमनेस्‍टी इंटरनेशनल ने उनके हत्‍या की आशंका जताई थी।
इससे पहले डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्वीट करके नाविद अफकारी को फांसी नहीं देने की अपील की थी। उन्‍होंने कहा, ‘मैं ईरान के नेताओं का शुक्रगुजार रहूंगा अगर वे नाविद को क्षमा कर देते हैं और फांसी नहीं देते हैं।’ नाविद कोक शिराज में प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मी की मौत के मामले में फांसी की सजा दी गई है। आरोप है कि नाविद को प्रताड़‍ित करके उसे अपराध स्‍वीकार करने के ल‍िए बाध्‍य किया गया।

ईरानी फ्रीस्‍टाइल और ग्रोको-रोमन रेसलर थे नाविद
इसी मामले में नाविद के भाई वाहिद और हबीब को क्रमश: 54 साल और 27 साल जेल की सजा सुनाई गई है। ट्रंप ने कहा कि नाविद का एकमात्र कसूर यह था कि उसने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। आरोप यह भी लग रहे हैं कि ईरानी प्रशासन ने नाविद के भाइयों को भी बहुत प्रताड़‍ित किया है। दुनियाभर से खेल से जुड़े हजारों लोगों ने ईरानी प्रशासन से फांसी नहीं देने की अपील की थी।

ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने घोषणा की कि देश के अधिकारियों ने रेसलर को कथित रूप से एक व्‍यक्ति की हत्‍या के आरोप में फांसी दी गई है। बताया जा रहा है कि यह फांसी श‍िराज के आदिलाबाद जेल में दी गई। 27 साल के ईरानी फ्रीस्‍टाइल और ग्रोको-रोमन रेसलर नाविद ने देश में और विदेशों में कई मेडल हासिल किए थे।