Friday , July 25 2025 3:29 PM
Home / News / ईरान कर रहा है परमाणु समझौते का अनुपालन: मैटिस

ईरान कर रहा है परमाणु समझौते का अनुपालन: मैटिस


वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने बुधवार को कहा कि ईरान मूल रूप से अपने परमाणु समझौते का पालन करता आया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन यह जांच कर रहा है कि 2015 में हुआ यह समझौता अमेरिकी सुरक्षा हितों को पूरा करता है अथवा नहीं।

ट्रंप के पास यह सुनिश्चित करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है कि ईरान इस परमाणु समझौते का अनुपालन कर रहा है अथवा नहीं। इस परमाणु समझौते का समर्थन ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और यूरोपीय संघ ने भी किया था। मैटिस ने कहा कि परमाणु समझौते को लेकर ईरान को कुछ विषयों पर काम करने की जरूरत है। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का भी यह मानना है कि कुछ मुद्दों को छोड़कर ईरान परमाणु समझौते का पालन कर रहा है।