Wednesday , August 6 2025 8:21 PM
Home / News / ईरान देने जा रहा है रूस को 100 से ज्यादा खतरनाक Fath-360 मिसाइल, तेहरान में चल रही खास ट्रेनिंग, अमेरिका की बढ़ी टेंशन

ईरान देने जा रहा है रूस को 100 से ज्यादा खतरनाक Fath-360 मिसाइल, तेहरान में चल रही खास ट्रेनिंग, अमेरिका की बढ़ी टेंशन


ईरान एक अहम हथियार सौदे में रूस को बड़ी संख्या में क्लोज रेंज की Fath-360 बैलिस्टिक मिसाइल देने जा रहा है। रॉयटर्स ने दो यूरोपीय खुफिया सूत्रों के हवाले से ये रिपोर्ट की है। इन मिसाइलों के इस्तेमाल के लिए दर्जनों रूसी सैन्यकर्मियों को ईरान में ट्रेनिंग दी जा रहा है। ट्रेनिंग के बाद अगला कदम रूस को मिसाइलों की डिलीवरी होगी। ईरान की ओर से रूस को ये मिसाइल ऐसे समय में दी जा रही है, जब वह लंबे समय से यूक्रेन के साथ युद्ध में उलझा हुआ है। जल्दी ही सैटेलाइट गाइडेड इन हथियारों की डिलीवरी रूस को हो सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने बीते साल 13 दिसंबर को तेहरान में ईरानी अधिकारियों के साथ Fath-360 और ईरान के सरकारी स्वामित्व वाले एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ऑर्गनाइजेशन (एआईओ) द्वारा निर्मित अबाबील बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए डील पर हस्ताक्षर किए थे। समझौते के मुताबिक अब ये मिसाइल रूस को मिलने जा रही हैं। रूसी कर्मियों ने Fath-360 डिफेंस सिस्टम के इस्तेमाल का तरीका सीखने के लिए ईरान का दौरा किया है। ये सिस्टम 120 किमी (75 मील) की अधिकतम सीमा और 150 किलोग्राम के हथियार के साथ मिसाइल लॉन्च करता है।
रूस को कैसे मदद करेंगी ईरानी मिसाइल – एक सैन्य विशेषज्ञ ने कहा कि मॉस्को के पास अपनी खुद की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं लेकिन Fath-360 की आपूर्ति से रूस को अग्रिम पंक्ति से परे अपने टारगेट को निशाना बनाने के नई ताकत मिलेगी। खासतौर से नजदीकी दूरी के लक्ष्यों के लिए इन ईरानी हथियारों का इस्तेमाल हो सकता है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में कोई कमेंट नहीं किया है। ईरान की ओर से रूस को हालिया समय में सैन्य मदद मिलती रही है। हालांकि अभी तक ईरान की ओर से मॉस्को के लिए सैन्य समर्थन शहीद ड्रोन तक ही सीमित रहा है। हालांकि अब वह बैलिस्टिक मिसाइल देने जा रहा है।