Friday , August 8 2025 10:18 AM
Home / News / इजरायल पर जल्द से जल्द हो सकता है ईरान का हमला… अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने दी चेतावनी, सुरक्षा का किया वादा

इजरायल पर जल्द से जल्द हो सकता है ईरान का हमला… अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने दी चेतावनी, सुरक्षा का किया वादा


मिडल ईस्ट में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। इजरायल और हमास के बीच संघर्ष चल रहा है। अब अमेरिका ने चेतावनी दी है कि ईरान ‘जल्द से जल्द’ इजरायल पर हमला करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि इजरायल पर ईरान का हमला कब होगा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं इस जानकारी की डिटेल में नहीं जाना चाहता, लेकिन मेरी उम्मीद हमला जल्द से जल्द होने की है।’ उनसे जब पूछा गया कि उनके पास ईरान के लिए क्या संदेश है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मत करो।’
पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या अमेरिकी सैनिक खतरे में हैं। इसे लेकर बाइडेन ने कहा कि अमेरिका इजरायल की रक्षा के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा, ‘हम इजरायल की रक्षा के लिए समर्पित। हम इजरायल का समर्थन करेंगे, हम इजरायल की रक्षा में मदद करेंगे और ईरान सफल नहीं होगा।’ हाल के दिनों में इजरायल पर एक महत्वपूर्ण ईरानी जवाबी हमले के लिए अमेरिका हाई अलर्ट पर है। पिछले सप्ताह सीरिया में ईरान के वाणिज्यिक दूतावास परिसर पर कथित तौर पर इजरायल ने एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें तीन ईरानी जनरलों की मौत हो गई थी।
अमेरिका ने दी वॉर्निंग – बाइडेन ने इसी सप्ताह चेतावनी दी थी कि ईरान इजरायल पर महत्वपूर्ण हमले की धमकी दे रहा है और वह अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से स्थिति पर लगातार अपडेट प्राप्त कर रहे हैं। अमेरिका और ब्रिटेन और फ्रांस सहित कई अन्य देशों ने ईरानी खतरे को देखते हुए इजरायल में अपने कर्मचारियों और लोगों के लिए यात्रा से जुड़ी गाइडलाइन जारी की है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘हम इसपर करीबी से नजर रख रहे हैं।’ अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अगर संभव हुआ तो अमेरिका इजरायल पर लॉन्च हुए किसी भी हथियार को रोकने की कोशिश करेगा।
अमेरिका कर रहा इजरायल की सुरक्षा – लाल सागर में अमेरिकी नौसेना पहले भी इजरायल की सुरक्षा करता रहा है। अमेरिका ने यमन के हूती विद्रोहियों की ओर से लॉन्च की गई लंबी दूरी की मिसाइल को रोक दिया है। इराक और सीरिया में अमेरिकी सेनाएँ संभावित रूप से उत्तरी इजरायल को निशाना बनाने वाले ड्रोन और रॉकेट को भी रोक सकती हैं। यह उस जगह पर निर्भर करता है जहां से उसे लॉन्च किया गया है। इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि 48 घंटे के अंदर इजरायल पर हमला हो सकता है।