
ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने हाल में किसी ईरानी ड्रोन को मार गिराए जाने से इनकार करते हुए संकेत दिया कि अमेरिका ने संभवत गलती से अपना ही ड्रोन मार गिराया है। अराघची ने ट्वीट किया, कि होरमुज जलडमरूमध्य या कहीं भी हमारा कोई ड्रोन नहीं मार गिराया गया है।
उप विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे फिक्र है कि यूएसएस बॉक्सर ने कहीं गलती से अपना ही ड्रोन तो नहीं मार गिराया। इससे पहले अमेरिका ने दावा किया था कि उसने ईरान के मानवरहित विमान (ड्रोन) को मार गिराया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीरवार को घोषणा की थी कि युद्धपोत यूएसएस बॉक्सर ने ईरानी विमान के खिलाफ रक्षात्मक कार्रवाई की क्योंकि वह उस एवं उसके चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा पर खतरा बन गया था।
राष्ट्रपति ने कहा कि जब ड्रोन बॉक्सर से महज 1000 यार्ड की दूरी पर पहुंच गया तब उसे तत्काल मार गिरा गया । तेहरान के शीर्ष राजनयिक मोहम्मद जावेद जरीफ ने वीरवार को न्यूयार्क संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उनके पास, “आज किसी भी ड्रोन को मार गिराए जाने के बारे में सूचना नहीं है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website