
कान फिल्म अवॉर्ड विनर डायरेक्टर को जेल की सजा सुनाई गई है। ईरानी फिल्म निर्माता जाफर पनाही को राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ दुष्प्रचार करने के आरोप में ये सजा दी गई है। उनके वकील ने बताया कि यह सजा उसी दिन दी गई है, जिस दिन उनकी नई फिल्म ने अमेरिका में कई पुरस्कार जीते।
ईरान की एक अदालत ने मशहूर फिल्म निर्देशक जफर पनाही को एक साल जेल की सजा सुनाई है। जफर पर ‘शासन के खिलाफ दुष्प्रचार गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में उन्हें दोषी करार देते हुए एक साल की जेल की सजा सुनाई है।
पनाही के वकील मुस्तफा नीली ने x (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में बताया कि कोर्ट ने उनके मुवक्किल के दो साल तक ईरान से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी है। नीली ने बताया कि पनाही इस फैसले को अब ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे।
एक तरफ न्यूयॉर्क में मिल रहा था अवॉर्ड, इधर ईरान में सजा – पनाही को ऐसे समय में ये सजा सुनाई गई है, जब वह न्यूयॉर्क में आयोजित एनुअल गोथम अवॉर्ड फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘इट वॉज जस्ट ऐन एक्सिडेंट’ के लिए तीन अवॉर्ड हासिल कर रहे थे। उन्हें यहां बेस्ट डायरेक्टर समेत तीन पुरस्कार न्यूयॉर्क में मिले। बता दें कि ‘इट वॉज जस्ट ऐन एक्सिडेंट’ को इस साल के कान फिल्म समारोह में पाल्म डी’ओर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
Home / Entertainment / इस डायरेक्टर को ईरान ने सुनाई जेल की सजा, उधर न्यूयॉर्क दे रहा था अवॉर्ड, कभी केक में छिपाकर भेजी थी फिल्म
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website