सीरिया में वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद ईरान भड़का हुआ है। उसने कसम खाई है कि वह इजरायल से बदला जरूर लेगा और इसके लिए समय, जगह और योजना खुद ही चुनेगा। ईरान ने कहा है कि बदला ऐसा होगा कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमला करने के लिए पछताएंगे।
सीरिया की राजधानी दमिश्क स्थित वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद ईरान भड़का हुआ है। इस हमले में ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के वरिष्ठ जनरल मोहम्मद रेजा जहेदी की मौत हो गई थी। ईरान ने हमले का आरोप इजरायल पर लगाया है और बदला लेने की कसम खाई है। ईरान ने कहा है कि वह ऐसा जवाब देगा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमले का अफसोस होगा। ईरान ये धमकी ऐसे ही नहीं दे रहा है। उसके पास वाकई ऐसे खतरनाक हथियार हैं जो लाल सागर को पार करने और अपने ‘कट्टर दुश्मन’ इजरायल पर हमला करने की क्षमता रखते हैं।
ईरान के पास ऐसी 9 अलग-अलग श्रेणी की मिसाइलें हैं, जो इजरायल तक पहुंचने में सक्षम हैं। ईरान की न्यूज एजेंसी आईएसएनए ने इन मिसाइल की क्षमता के बारे में जानकारी दी है। इनमें कुछ मिसाइलें 14 हजार किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ते हुए 2000 किलोमीटर की दूरी पर लक्ष्य को निशाना बना सकती हैं।
ईरान ने खाई है इजरायल से बदला लेने की कसम – शनिवार को ईरान के सेना प्रमुख ने वादा किया था कि ईरान के काउंसलेट पर हमला करने को लेकर इजरायल पछताएगा। जहेदी के जनाजे में शामिल हुए ईरान के सेना प्रमुख जनरल मोहम्मद बागेरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “ईरान ये तय करेगा कि बदला कब और कैसे लेना है।” उन्होंने कहा, “ऑपरेशन का समय, प्रकार और योजना हम बनाएंगे और ये इस तरह होगी कि इजरायल अपने किए पर पछताएगा। यह निश्चित होगा।”
ईरान की वो मिसाइलें जिन पर तेहरान को घमंड – सेज्जिल मिसाइल- ईरानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह 2000 से 2500 किलोमीटर की दूरी तक निशाना लगाने में सक्षम है। इसकी अधिकतम स्पीड 12-14 मैक है। 1214 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार को 1 मैक कहा जाता है।
खैबर मिसाइल- मैक 5 की रफ्तार से 2000 किमी की दूरी तक निशाना लगाने में सक्षम।
इमाद मिसाइल- 2 से 7 मैक की रफ्तार से 2000 किमी की दूरी तक लक्ष्य को भेदने की क्षमता।
शहाब-3 मिसाइल- मैक 7 की स्पीड से 2000 किलोमीटर तक दुश्मन पर हमला करने में सक्षम।
गादर मिसाइल- मैक 9 की रफ्तार और 1950 किलोमीटर तक लक्ष्य पर निशाना लगाने की क्षमता
पावेह मिसाइल- यह 900 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से 1650 किलोमीटर की रेंज में हमला करने में सक्षम।
Home / News / ईरान ने दुनिया को दिखाई मिसाइल ताकत, इजरायल तक मचा सकती हैं तबाही, नेतन्याहू को दी बदला लेने की धमकी