
ईरान ने अपनी खतरनाक अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी का खुलासा किया है। इस्लामिग देश की एयरोस्पेस फोर्स की इस सुविधा में हजारों खतरनाक मिसाइलें बिल्कुल तैयार रखी हैं। इनमें कई मिसाइलें ऐसी भी रखी दिखाई गई हैं, जिनका इस्तेमाल ईरानी बलों ने पिछले साल इजरायल के खिलाफ हमले में किया था।
ईरान के शक्तिशाली इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) ने अपनी सबसे बड़ी अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी का दुनिया के सामने खुलासा किया है। यह आईआरजीसी एयरोस्पेस फोर्स की सैकड़ों भूमिगत मिसाइल सिटी में से एक है, जिसमें हजारों खतरनाक मिसाइलें बिल्कुल तैयार रखी गई हैं। इसमें इमाद, सेजिल, कद्र एच, खेबर और हज कासेम जैसी घातक मिसाइलें शामिल हैं। ईरान के सरकारी मीडिया ने इसका एक वीडियो जारी किया है, जिसमें ईरान के आर्मी चीफ मेजर जनरल मोहम्मद हुसैन बाघेरी और आईआरजीसी एयरोस्पेस फोर्स कमांडर आमिर अली हाजीजादेह नजर आ रहे हैं।
तनाव के बीच ईरान ने जारी किया वीडियो – 85 सेकंड का यह वीडियो बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच जारी किया गया है, जिसमें यह अनुमान लगाया गया है कि ईरान आने वाले समय में अमेरिकी या इजरायली हमले का सामना कर सकता है। इस वीडियो को ईरान की ताकत को दिखाने के लिए जारी किया गया है कि हमले के वक्त इस्लामिक मुल्क जवाब की क्षमता रखता है। हालांकि, यह वीडियो एक बड़ी कमजोरी को भी उजागर करता है।
वीडियो की शुरुआत एक सुरंग के गलियारे से होती है, जिसमें दोनों तरफ कतार से मिलाइलों को रखा गया है। आगे बढ़ते हुए यह बाघेरी और हाजीजादेह तक पहुंचती है। इसके बाद ईरान के हथियार कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदार दोनों अधिकारी एक खुली जीप पर हथियारों से भरी सुरंग में गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सामने आई मिसाइल सिटी की कमजोरी – हथियारों को लंबी सुरंगों और बड़ी गुफाओं में खुले में रखा गया है। अगर किसी हमले में सुविधा को निशाना बनाया जाता है, तो इसके विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं। अगर ऐसा हो जाता है तो इसके बाद विस्फोटकों की एक बहुत बड़ी शृंखला शुरू हो सकती है। यह वीडियो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बाद जारी किया गया है।
अमेरिका ने दी है धमकी – एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में ट्रंप ने तेहरान को एक नए परमाणु समझौते पर पहुंचने के लिए दो महीने की समय सीमा जारी की थी। ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि ईरान हूती विद्रोहियों के खिलाफ चल रहे अभियान के निशाने पर हो सकता है, क्योंकि ईरान उनका मुख्य प्रायोजक है।
Home / News / अमेरिका का डर नहीं! ईरान ने दुनिया को दिखाई अपनी मिसाइल सिटी, अंडरग्राउंड सुरंगों में भरी हैं हजारों खतरनाक मिसाइलें, वीडियो
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website