इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि ईरान इजरायल पर परमाणु हमला करने की तैयारी में था। नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ईरान के साथ युद्ध पर बात की। उन्होंने थियोडोर हर्जल से मिलने की इच्छा जताई।
तेल अवीव: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि ईरान परमाणु बम बनाकर उनके देश के ऊपर हमला करने की तैयारी में था। इजरायली प्रधानमंत्री ने अमेरिकी मीडिया आउटलेट फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में यह दावा किया। शनिवार को प्रसारित इस इंटरव्यू में नेतन्याहू ने ईरान के साथ युद्ध पर बात की और कहा कि हिजबुल्लाह के पतन और धुरी शक्तियों (सीरिया) के गिरने के बाद ईरानी इस्लामिक रिवोल्यूशरी गार्ड कोर (IRGC) संवर्धित किए गए यूरेनियम से एटम बम बनाने में जुट गई थी।
नेतन्याहू ने आगे कहा,’ हमने इसे देखा। हमने कहा था कि एक साल के भीतर उनके पास परमाणु बम होगा और वे इसका इस्तेमाल करेंगे। दूसरी परमाणु शक्तियों के विपरीत, वे वास्तव में इसका इस्तेमाल करेंगे और हमें मिटा देंगे।’ गाजा में जंग और वहां मौजूद बंधकों के बारे सवाल पर नेतन्याहू ने कहा, ‘हम उन्हें नुकसान न पहुंचने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।’ इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि इजरायल नागरिक मौतों से बचने के लिए हर संभव प्रयास करता है, जबकि हमास इसके उलट करने के लिए हर संभव प्रयास करता है
Home / News / इजरायल पर परमाणु हमला करने की तैयारी में था ईरान, नेतन्याहू का बड़ा दावा, हिजबुल्लाह के पतन के बाद IRGC ने बनाया था प्लान