
ईरान के फिल्म निर्देशक माजिद मजीदी ने कहा है कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘ बियोन्ड द क्लाउड्स ‘ के लिए कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण दोनों से संपर्क किया था, लेकिन बात नहीं बनने से उन्होंने माल्विका मोहनन के साथ काम करने का फैसला किया। मजीदी ने कहा, “कंगना के साथ हम काम नहीं कर पाए। मैंने उनके ऑफिस से कुछ चीजें सुनी, जिसने मुझे परेशान कर दिया।
वे कहते हैं, कंगना ने कहा कि मैंने रोल करने से मना कर दिया था जो कि सच नहीं है। ये खबर सुनने के बाद हमने कंगना से संपर्क किया तो पता चला कि कंगना ने नहीं बल्कि उनके ऑफिस ने खबर पब्लिश कराई थी।
डायरेक्टर ने कहा, मेरी और कंगना की कई मुलाकाते हुईं, हमने आपस में बातें की। ज्यादा डिटेल में ना जाकर मैं बस यही कहना चाहूंगा कि ये सच नहीं है कि कंगना ने फिल्म में रोल को रिजेक्ट किया था। माजिद मजीदी ने कहा, वे बहुत अच्छी एक्ट्रैस हैं। स्ट्रॉन्ग हैं, मुझे उम्मीद है कि हम भविष्य में साथ काम करेंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website