
यमन में सक्रिय हूती विद्रोहियों के हमलों को लेकर बड़ा दावा किया गया है। अमेरिकी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हूतियों के हमलों की कमान ईरानी जनरल संभाले हुए हैं। इन जनरलों को सीधे ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई से आदेश मिल रहे हैं।
अमेरिकी मीडिया ने दावा किया है कि यमन के हूती विद्रोहियों के अभियानों की कमान ईरानी सेना के जनरल संभाल रहे हैं। इन जनरलों को सीधे ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई से आदेश मिल रहे हैं। हूतियों ने 7 अक्तूबर 2023 के बाद से ही लाल सागर में कोहराम मचाया हुआ है। उन्होंने दर्जनों पर लाल सागर से गुजरने वाले व्यापारिक जहाजों पर हमले किए हैं। इस दौरान कम से कम दो जहाज डूब गए और चार नागरिकों की मौत हुई। वहीं, कई जहाजों का हूतियों ने अपहरण भी किया। हूती विद्रोही यमन से इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले भी कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि इन विद्रोहियों को ईरान की सैन्य मदद प्राप्त है।
ईरानी जनरल चला रहे हूतियों के सैन्य ऑपरेशन – द सन की रिपोर्ट के अनुसार, यमन में हूती विद्रोहियों के हमलों का संचालन ईरानी जनरल कर रहे हैं। रिपोर्ट में ईरान के खुफिया सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि हूती विद्रोहियों के अभियानों को IRGC कुद्स फोर्स के वरिष्ठ सदस्य नियंत्रित कर रहे हैं। इसके प्रमुख अधिकारी IRGC ब्रिगेडियर जनरल अब्दोलरेजा शाहलाई हैं, जो यमन में शासन के हस्तक्षेप से संबंधित सभी सैन्य, राजनीतिक और आर्थिक मामलों के प्रभारी हैं। दावा किया गया है कि इनके ही नेतृत्व में सभी हूती हमले हो रहे हैं। उनके सबसे खराब रिकॉर्ड में वाशिंगटन में सऊदी राजदूत की हत्या की साजिश शामिल थी, जिसे अक्टूबर 2011 में नाकाम कर दिया गया था।
RGC ब्रिगेडियर जनरल पर अमेरिका ने रखा इनाम – शाहलाई – कसर-ए फिरौजेह जिले में कुद्स फोर्स मुख्यालय में तैनात हैं। उन्हें हज यूसुफ़ के उपनाम से जाना जाता है। उसके सिर पर 15 मिलियन डॉलर (£11.5m) का इनाम है। अमेरिकी सरकार ने शाहलाई की वित्तीय गतिविधियों, नेटवर्क और सहयोगियों के लिए भारी इनाम की पेशकश की है।
इन ईरानी जनरलों पर हूतियों से संबंध के आरोप – हूती विद्रोहियों के सैन्य अभियानों में शामिल अन्य प्रमुख व्यक्ति हैं कुद्स फोर्स के कमांडर-इन-चीफ ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी, ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रजा फलाहजादेह, डिप्टी कुद्स फोर्स कमांडर और एक IRGC कमांडर जिसका उपनाम अबू फतेमेह है। मेजर जनरल घोलम अली राशिद खतम अल-अनबिया कमांड मुख्यालय के प्रमुख हैं। वह ईरानी शासन के सशस्त्र बलों का सर्वोच्च कमांडिंग निकाय है। यह मुख्य रूप से यमन में सैन्य मामलों के लिए जिम्मेदार है।
खामेनेई के निर्देशन में काम कर रहे ईरानी जनरल – ईरान के अंदर पीपुल्स मोजाहिदीन ऑर्गनाइजेशन ऑफ ईरान के नेटवर्क द्वारा हौथी कार्रवाइयों को निर्देशित करने वाले वरिष्ठ IRGC के लोगों के नामों का खुलासा किया गया है, जिसमें IRGC सहित विभिन्न शासन संस्थानों के अंदर के सूत्र शामिल हैं। हूतियों द्वारा युद्ध को बढ़ाने के लिए सामान्य दिशा-निर्देश तेहरान में सर्वोच्च राष्ट्रीय परिषद द्वारा निर्धारित किए जाते हैं। आखिर में यमन के सभी राजनीतिक और सैन्य मामलों को शासन के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के कार्यालय द्वारा उनकी व्यक्तिगत देखरेख में अंतिम रूप दिया जाता है और अनुमोदित किया जाता है।
Home / News / हूतियों के हमलों के पीछे ईरानी जनरलों का हाथ, सीधे अयातुल्लाह अली खामेनेई दे रहे आदेश… बड़ा दावा!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website