Wednesday , December 24 2025 10:07 PM
Home / News / ईरानी सुरक्षाबलों ने नाकाम किया प्लेन हाईजैक का प्लान! विमान की हुई आपातकालीन लैंडिंग

ईरानी सुरक्षाबलों ने नाकाम किया प्लेन हाईजैक का प्लान! विमान की हुई आपातकालीन लैंडिंग


ईरान के अर्द्धसैनिक बल रेवोल्यूशनरी गार्ड ने दावा किया है कि अधिकारियों ने बृहस्पतिवार रात एक यात्री विमान को उड़ान के दौरान अपहरण किए जाने के प्रयास को नाकाम किया है। बल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि जिस विमान के अपहरण का प्रयास किया गया, वह दक्षिण-पश्चिमी शहर अहवाज से उत्तर-पश्चिम के शहर मशहाद जा रहा था।
हालांकि, गार्ड द्वारा शुक्रवार को की गई इस घोषणा में अपहरणकर्ता की पहचान उजागर नहीं की गई। उन्होंने कहा कि ईरान एयर की उड़ान को मध्य ईरानी शहर इस्फहान में आपातकालीन परिस्थिति में उतारा गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि घटना के समय इस विमान में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। आईआरजीसी ने दावा किया कि उड़ान संख्या 334 गुरुवार रात 10 बजकर 10 मिनट पर अहवाज हवाई अड्डे से 10 मिनट की देरी से रवाना हुई। इस दौरान एक अपराधी ने विमान को अपहरण कर फारस की खाड़ी के दक्षिणी किनारे पर उतारने की योजना बनाई थी।
हालांकि, समय रहते अपराधी को पकड़ लिया गया। इस दौरान किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। अब एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हैं। इस विमान में सवार सभी यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों के जरिेए उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।