ईरान में तेहरान स्थित इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने देश के सख्त इ्स्लामिक ड्रेस कोड के खिलाफ कैंपस में अपने कपड़े उतारकर विरोध जताया है। महिला ने विश्वविद्यालय में हिजाब को लेकर सुरक्षा बलों के हमले के बाद ये कदम उठाया। ईरानी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें छात्रा यूनिवर्सिटी कैंपस में अंडरगारमेंट्स में बैठी दिखाई दे रही है। वीडियो में यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्डों को महिला को हिरासत में लेते हुए दिखाया गया है। बाद में यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने छात्रा की गिरफ्तारी की पुष्टि की।
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता आमिर महजॉब ने एक्स पर कहा कि ‘पुलिस स्टेशन पर यह पाया गया कि वह गंभीर मानसिक दबाव में थी और मानसिक समस्या से जूझ रही थी।’हालांकि, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दावा किया कि महिला का ऐक्शन जानबूझकर किया गया विरोध था।
एक्स पर एक यूजर ने लेई ला ने लिखा, ‘अधिकांश महिलाओं के लिए सार्वजनिक रूप में अंडरगारमेंट्स में रहना उनके सबसे बुरे सपनों में से एक है। यह अनिवार्य हिजाब पर (अधिकारियों के) मूर्खतापूर्ण आग्रह की प्रतिक्रिया है।’ महिला के साथ क्या हुआ इस बारे में जानकारी नहीं आई है, लेकिन रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जांच के बाद संभवतः उसे मानसिक अस्पताल में भेज दिया जाएगा।
हिजाब को लेकर छात्रा पर हुआ था हमला – ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीग्राम पर एक छात्र समूह आमिर कबीर न्यूजलेटर ने घटना का विवरण दिया है। इसमें बताया गया है कि छात्रा को सिर पर स्कार्फ न होने के बाद सुरक्षा बलों ने परेशान किया और उसके कपड़े फाड़ दिए थे। इसके बाद छात्रा ने अपने कपड़े उतार दिए।
Campuses in Iran becoming increasingly fed up with the regime policies and oppressive gender apartheid. Here at Iran’s University of Science and Research, a student was harassed over her “improper” hijab, so she stripped down to her underwear in protest and started pacing in… pic.twitter.com/mTEfQPuEYM
— Emily Schrader - אמילי שריידר امیلی شریدر (@emilykschrader) November 2, 2024