Thursday , August 7 2025 11:54 AM
Home / News / ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई बीमार, उत्तराधिकारी को लेकर उठे सवाल, कौन होगा शिया देश का अगला नेता?

ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई बीमार, उत्तराधिकारी को लेकर उठे सवाल, कौन होगा शिया देश का अगला नेता?


ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को लेकर एक बड़ी खबर आई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक खामनेई का स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। उनके खराब स्वास्थ्य के बाद से इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? इसे लेकर भी रिपोर्ट में बताया गया है।
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई गंभीर रूप से बीमार हैं। उनके खराब स्वास्थ्य के कारण उनके उत्तराधिकार को लेकर सवाल उठ रहे हैं। खामेनेई की उम्र 85 वर्ष है। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, उनके दूसरे नंबर के बेटे मोजतबा खामेनेई उनके उत्तराधिकारी बन सकते हैं। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) इस प्रक्रिया में भूमिका निभा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि खामेनेई की गंभीर बीमारी की स्थिति ने उनके उत्तराधिकार को लेकर एक ‘शांत लड़ाई’ शुरू कर दी है।
मई में एक हेलीकॉप्टर हादसे में पूर्व ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद खामेनेई के उत्तराधिकारी को लेकर चिंता बढ़ गई थी। खामेनेई 1989 से ईरान के सुप्रीम लीडर हैं। रूहुल्लाह खुमैनी के निधन के बाद वह सुप्रीम लीडर बने थे। ईरान में सुप्रीम लीडर एक बेहद शक्तिशाली पद होता है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब इजरायल की ओर से कई ईरानी ठिकानों पर सटीक हमला किया गया है।
हमले में चार सैनिकों की मौत – ईरानी अधिकारियों के मुताबिक हमले में चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी चार लोग देश की एयर डिफेंस प्रतिष्ठानों में कार्यरत थे। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि वह देश के किस हिस्से में तैनात थे। ईरानी अधिकारियों ने कहा है कि वे इजरायल के साथ संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहते। लेकिन आक्रामकता का जवाब भी जरूर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान में सैन्य ठिकानों पर हमला करते हुए इजरायल ने इराक और सीरिया में भी हमले किए थे।
सुप्रीम लीडर का नया एक्स अकाउंट – खराब स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम खबरों के बावजूद सुप्रीम लीडर का एक्स पर एक हिब्रू भाषा में अकाउंट बनाया गया है। इजरायली हमले के बाद यह अकाउंट बनाया गया है। माना जा रहा है कि यह सीधे तौर पर इजरायलियों से बातचीत करने के लिए है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘दयालु और दयालु अल्लाह के नाम पर।’ वहीं इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि वह उम्मीद करते हैं कि ईरान के हमले के बाद महीनों से चल रहा संघर्ष अब खत्म होगा।