Tuesday , December 23 2025 4:12 AM
Home / News / इराक के धर्मगुरु सदर के घर पर ड्रोन से हमला

इराक के धर्मगुरु सदर के घर पर ड्रोन से हमला


इराक के धार्मिक शहर नजफ में इराकी धर्मगुरु मुक्तदा सदर के घर पर शनिवार तड़के एक ड्रोन ने बम गिराकर हमला किया। हालांकि सदर देश में नहीं हैं। उनकी पार्टी के सूत्रों ने एएफपी को यह जानकारी दी।

सदर इराक में सरकार विरोधी रैलियों का समर्थन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के एक शिविर पर अज्ञात बंदूकधारियों के हमले की जानकारी के बाद उन्होंने रात में ही अपने समर्थकों को ‘प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा’ के लिए भेजा था।