Wednesday , August 6 2025 11:42 PM
Home / Entertainment / रेड शॉर्ट ड्रेस में इरीना शायक ने बिखेरा हुसन का जलवा, SUMMER STYLE देख फैंस हुए दीवाने

रेड शॉर्ट ड्रेस में इरीना शायक ने बिखेरा हुसन का जलवा, SUMMER STYLE देख फैंस हुए दीवाने


हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल इरीना शायक अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनका हर लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तहलका मचाती हैं। जैसा कि हाल ही में देखने को मिल रहा है। बीते बुधवार एक्ट्रेस को न्यू यॉर्क की सड़कों पर स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान इरीना रेड शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। इस लुक को एक्ट्रेस ने चैक ओपन जैकेट और ब्लैक शूज के साथ कम्पलीट किया हुआ है।
वहीं चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस और बन उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं। हाथों में ब्लैक पर्स लिए हसीना कैमरे के सामने जबरदस्त अंदाज में पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस के इस लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो इरीना अपने फिल्मी करियर में दो ‘Hercules’ और ‘Inside Amy Schumer’ के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं।