
बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम का कहना है कि कलाकारों के लिए फिल्म की कमाई मायने नहीं रखती है। जॉन अब्राहम की फिल्म ढि़सूम हाल ही में प्रदर्शित हुई है। फिल्म को टिकट खिड़की पर औसत सफलता मिली है। जॉन ने कहा कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई एक कलाकार के लिए मायने नहीं रखती, लेकिन एक फिल्म निर्माता के रूप में यह चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए कमाई का कोई मतलब नहीं रहा है। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है। एक निर्माता के रूप में हां, हम कमाई पर ध्यान देते हैं, लेकिन एक व्यक्ति के रूप में कमाई कोई मायने नहीं रखती। मेरे लिए दर्शकों की सराहना जरूरी है।’ उन्होंने कहा कि फिल्म की सफलता के बाद न तो वह जश्न मनाते हैं और न ही इसकी असफलता पर उदास होते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website