एंजेलिना जोली के फैन हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। बताया जा रहा है कि वो एक्टिंग छोड़ने वाली हैं और हॉलीवुड को अलविदा कहने वाली हैं। इसकी वजह उनके एक्स हसबैंड ब्रैड पिट भी हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि सिलेब्स उनका साथ दे रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस एंजेलिना जोली और उनके स्टार पति ब्रैड पिट के बीच हुए विवाद से हर कोई वाकिफ है। इस वक्त एंजेलिना पब्लिक स्क्रूटनी से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। वो इस बात से नाखुश हैं कि उनकी गलत इमेज बनाई जा रही है। यही वजह है कि वो हॉलीवुड को अलविदा कहने वाली हैं। यानी वो अब एक्टिंग नहीं करेंगी। इस बात में कितनी सच्चाई है, आइये जानते हैं।
एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने तब एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, जब वे ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ के सेट पर मिले थे। इससे पहले ब्रैड पिट की जेनिफर एनिस्टन से शादी हो चुकी थी, लेकिन उन्होंने पांच साल का रिश्ता तोड़ दिया था। इनके 6 बच्चे हुए। दोनों ने साल 2014 में अपने बच्चों के सामने शादी की, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। इनकी शादीशुदा जिंदगी में खटास आ गई और साल 2016 में एंजेलिना ने तलाक की अर्जी दी।
ब्रैड पिट को सपोर्ट कर रहे हैं हॉलीवुड सिलेब्रिटीज? – 48 साल की एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि ब्रैड उनके और बच्चों के साथ बुरा बर्ताव करते थे। National Enquirer की रिपोर्ट के मुताबिक, एंजेलिना दोस्तों के बीच ‘Bad Guy’ वाली इमेज से थक चुकी हैं। वो अपने तीन बायोलॉजिकल बच्चों के 18 साल का होने का इंतजार कर रही हैं ताकि वो बेहतरी के लिए इस चमकते हुए शहर को छोड़ सकें।
हॉलीवुड सिलेब्स को लेकर कही ये बात – यहां तक कि उन्होंने ह़ॉलीवुड सिलेब्स को ‘हिप्पोक्रेट’ (पाखंडी) भी कहा। वो LA में नहीं रहना चाहती हैं और जल्द से जल्द कम्बोडिया में शिफ्ट होना चाहती हैं।
एंजेलिना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स – अफवाहों की मानें तो एंजेलिना इस समय कम से कम प्रोजेक्ट्स पर साइन कर रही हैं। वो पिछली बार साल 2021 में Eternals में नजर आई थीं। उनकी अगली फिल्म एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जिसका नाम Maria है। इसके अळावा वो Maleficent 3 में भी नजर आएंगी।
Home / Entertainment / एंजेलिना जोली को हॉलीवुड से है नाराजगी? ब्रैड पिट की Ex वाइफ छोड़ना चाहती हैं एक्टिंग!