Sunday , December 21 2025 10:53 AM
Home / News / असीम मुनीर बनने जा रहे पाकिस्तान के राष्ट्रपति? ‘तख्तापलट’ पर पाक आर्मी ने आखिरकार तोड़ दी चुप्पी

असीम मुनीर बनने जा रहे पाकिस्तान के राष्ट्रपति? ‘तख्तापलट’ पर पाक आर्मी ने आखिरकार तोड़ दी चुप्पी


पाकिस्तान के सरकारी पीटीवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि पाकिस्तानी सेना ने स्पष्ट किया है कि मुनीर की राष्ट्रपति पद में कोई रुचि नहीं है। ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
पाकिस्तान और दुनियाभर में बीते कुछ समय से चर्चा है कि इस्लामाबाद में तख्तपलट हो सकता है। पाक आर्मी के चीफ असीम मुनीर की बढ़ती ताकत के बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह देश के राष्ट्रपति बन सकते हैं। हालांकि इन तमाम अटकलों को पाकिस्तानी सेना ने खारिज कर दिया है। पाक आर्मी ने इन तमाम रिपोर्ट को बेबुनियाद बताते हुए खारिज किया है।
पाकिस्तानी सेना ने साफ किया है कि मुनीर का राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जगह लेने की कोई योजना नहीं है। पाक सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने द इकोनॉमिस्ट को दिए साक्षात्कार में कहा है कि मुनीर की राष्ट्रपति पद में कोई रुचि नहीं है। ऐसा कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। असीम मुनीर के पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनने की बातें पूरी तरह से निराधार हैं।