इस्लामाबाद:पाकिस्तान ने आज कहा कि वह कथित रॉ जासूस कुलभूषण यादव से ‘और सबूत’ एकत्र कर रहा है तथा ‘विध्वंसक गतिविधियों में भारत की संलिप्तता’ से जुड़े दस्तावेज संयुक्त राष्ट्र के साथ साझा किए जाएंगे।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सीनेट की विदेश मामलों की समिति के समक्ष नियंत्रण रेखा पर ‘भारतीय आक्रामण’ का भी उल्लेख किया।उन्होंने कहा कि जाधव से पूछताछ चल रही है और उससे और सबूत एकत्र किए जा रहा है।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार अजीज ने कहा,‘‘कुलभूषण से पूछताछ पूरी होने के बाद पाकिस्तान में विध्वंसक गतिविधियों में भाारतीय संलिप्तता के बारे में डोजियर संयुक्त राष्ट्र और दूसरे महत्वपूर्ण देशों के समक्ष पेश किया जाएगा।विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि कश्मीर विवाद पर संयुक्त राष्ट्र के कई प्रस्ताव हैं और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इन प्रस्तावों को लागू कराने के लिए भारत पर दबाव बनाना चाहिए।उन्होंने दावा किया कि नियंत्रण रेखा भारत की आेर से की गई ‘अकारण गोलीबारी’ में 45 पाकिस्तानी नागरिक मारे गए हैं और इस्लामाबाद ने इन ‘उल्लंघनों’ के बारे में लिखित रूप से संयुक्त राष्ट्र को सूचित किया है।