ढाका में IS का कहर, रेस्टोरेंट में हमला
ढाका.बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गुलशन इलाके में मौजूद एक रेस्टोरेंट में फायरिंग कर 20 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया गया है। गोलीबारी में 30-35 लोगों को गोलियां लगी हैं। दो इटैलियन डिप्लोमैटिक समेत तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी डिप्लोमैट्स की मौत कन्फर्म नहीं है। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में कई विदेशी मौजूद थे। अभी यह कन्फर्म नहीं हो पाया है कि इसमें कोई भारतीय भी शामिल हैं या नहीं। बंधकों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कोशिश हो रही हैं कि हमलावरों से बात की जा सके। उधर, अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक सिक्युरिटी फोर्सेस अंदर घुसने की कोशिश कर रही हैं। बंधकों की संख्या 20 से ज्यादा भी हो सकती है।
विस्तृत रिपोर्ट :
– आईविटनेस ने क्या बताया ?
–आईविटनेस के मुताबिक, नौ नकाबपोश बंदूकधारियों ने गुलशन इलाके में नारेबाजी करते हुए फायरिंग की।
– इसके बाद वे पास ही मौजूद रेस्टोरेंट ‘होली आर्टिसन बेकरी’ में नारा लगाते हुए घुस गए और अंदर मौजूद लोगों को बंधक बना लिया।
– हालांकि अभी तक बंदूकधारियों ने किसी तरह की डिमांड नहीं रखी है।
– आर्म्स फ़ोर्स के डीजी ने कहा है कि हम हमलावरों से बात कर रहे हैं कि उनकी मांग क्या है। रेस्टोरेंट के पास ही ईरान की एंबेसी है।
– ऑपरेशन में किस तरह की दिक्कतें
– यह बंगलादेश के लिए बिलकुल नया अनुभव है, बांग्लादेशी पुलिस इस तरह की घटना के लिए ट्रेंड नहीं है, इस वजह से ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।
– हाई अलर्ट कर पूरा इलाका घेर लिया गया है। पुलिस लाउडस्पीकर के जरिए बंदूकधारियों से कॉन्टैक्ट करने का प्रयास कर रही है, पर कामयाबी नहीं मिली है।
– हमलावरों को ऑपरेशन की जानकारी न मिले इसलिए मीडिया की लाइव कवरेज रोक दी गई है।
– रेस्टोरेंट से एक किमी दूर है भारत की एंबेसी
– इस इलाके में करीब 34 देशों की एंबेसी है।
– ढाका का हाई सिक्युरिटी जोन है यह इलाका।
– ढाका के फेमस होटल और रेस्टोरेंट इसी इलाके में हैं।
– विदेशी यहां रुकना और खाना पसंद करते हैं।
– जहां हमला हुआ है वहां से सिर्फ एक किमी दूर ही है भारत की एंबेसी।
– हमलावरों के मकसद का पता नहीं
– हमलावर कौन हैं और उनका मकसद क्या है, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
– ढाका में स्थिति काफी तनावपूर्ण है और राजधानी में हाई अलर्ट कर दिया गया है।
– रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है जबकि दो लोग घायल है।
–विदेश मंत्रालय ने कहा, भारतीय सुरक्षित
– ढाका की इंडियन एंबेसी के सोर्सेस ने कहा है कि उनके इम्प्लॉई सुरक्षित हैं। इंडियन एंबेसडर फिलहाल उसी इलाके में मौजूद हैं।
– अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि बंधकों में किस देश के लोग शामिल हैं।
– आईएस से भी जुड़े हो सकते हैं हमलावर
– कुछ रिपोर्ट्स में आशंका यह भी है कि बंदूकधारी आईएस के आतंकवादी भी हो सकते हैं।
– बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश में आईएस की मौजूदगी की बातें सामने आती रही हैं।
– आईएस ने इस तरह के हमलों की चेतावनी भी दी थी। आज सुबह एक हिंदू पुजारी की भी हत्या कर दी गई थी।