
ईरान के साथ परमाणु वार्ता के विफल होने की दिशा में बढ़ने पर अमेरिका ने पश्चिम एशिया (मध्य पूर्व) में अपने सैन्य ठिकानों की सुरक्षा बढ़ा दी है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इराक से अपने कर्मचारियों को निकलने के लिए कहा है। वहीं सैनिकों के परिवारों को अमेरिकी ठिकानों से निकलने की अनुमति दी गई है। ये कदम ऐसे समय उठाए गए हैं, जब इजरायल की ओर से ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने की आशंका बढ़ रही है। अमेरिकी खुफिया अधिकारियों को चिंता है कि इजरायल अमेरिका की मंजूरी के बिना कार्रवाई कर सकता है। ऐसे में अमेरिका भी लड़ाई का हिस्सा बन सकता है।
जरायल की ओर ये ईरान में हमले हुए तो तेहरान भी पश्चिम एशिया में अमेरिका के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है। ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर उसकी जमीन पर हमला हुआ तो अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इससे पूरे क्षेत्र में एक बड़ी लड़ाई शुरू होने का अंदेशा पैदा हो रहा है। ये सब तब हो रहा है, जब ईरान और अमेरिका में परमाणु मुद्दे पर बातचीत चल रही है। दोनों पक्षों में रविवार को ओमान में छठें दौर की बातचीत निर्धारित है लेकिन ये टल सकती है। इस बैठक के पटरी से उतरने का डर है।
ईरान पर हमले की रिपोर्ट से बढ़ी चिंता – वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के खुफिया अधिकारियों ने इजरायल के ईरान पर हमले और ईरान की जवाबी कार्रवाई की संभावना जताई है। इस संभावना के लिए तैयार करने के लिए अमेरिकी विदेश विभाग ने ईरानी लक्ष्यों के पास स्थित दूतावासों को आपातकालीन बैठकें करने और सुरक्षा उपायों की रिपोर्ट करने का आदेश दिया है। इनमें पश्चिम एशिया, पूर्वी यूरोप और उत्तरी अफ्रीका में स्थित दूतावास शामिल हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इराक में गैरजरूरी दूतावास कर्मचारियों की रवानगी को वापस आने की मंजूरी दे दी। अमेरिकी केंद्रीय कमान विदेश विभाग और सहयोगियों के साथ तैयार रहने के लिए काम कर रही है। वॉशिंगटन पोस्ट से एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि हम चिंतित हैं। हमें लगता है कि यह अतीत के किसी भी समय की तुलना में अधिक गंभीर हालात हैं।
मिडिल ईस्ट में अमेरिकी नागरिकों को खतरा – अमेरिकी सीनेटर टॉम कॉटन ने एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने पुष्टि की है कि ईरान सक्रिय रूप से परमाणु हथियार की दिशा में काम कर रहा है। हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा, हमारे सहयोगियों की सुरक्षा और क्षेत्र के लाखों नागरिकों की सुरक्षा के लिए इसे होने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ईरान के साथ परमाणु समझौते पर पहुंचने के बारे में संदेह जताया है।
Home / News / ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने जा रहा इजरायल? पश्चिम एशिया में हाई अलर्ट पर अमेरिका, छिड़ सकती है बड़ी लड़ाई
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website