Thursday , August 7 2025 1:10 PM
Home / Entertainment / मजेदार है कैटी पेरी के बच्चे का अल्ट्रासाउंड वीडियो, दिखाई मिडिल फिंगर?

मजेदार है कैटी पेरी के बच्चे का अल्ट्रासाउंड वीडियो, दिखाई मिडिल फिंगर?


मशहूर सिंगर कैटी पेरी इस समय प्रेगनेंट हैं। कैटी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और हाल में उन्होंने मदर्स डे के मौके पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। दरअसल यह वीडियो कैटी के होने वाले बच्चे का अल्ट्रासाउंट वीडियो है जिसमें उनकी बच्ची मिडिल फिंगर दिखाती नजर आ रही है।
अमेरिकन सिंगर और टेलिविजन सिलेब्रिटी कैटी पेरी इस समय प्रेगनेंट हैं। उन्होंने मदर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर एक अनोखा ही वीडियो शेयर किया है। कैटी ने अपने फैन्स के साथ अपनी पैदा होने वाली बेटी के हालिया स्कैन का वीडियो शेयर किया है। हालांकि इस वीडियो पर फैन्स काफी मजा ले रहे हैं।
कैटी पेरी की बेटी के स्कैन से यह साबित हो गया कि उनकी बेटी भी उनकी तरह चुलबुली और शरारती हैं। दरअसल स्कैन के दौरान ऐसा नजर आता है जैसे बच्ची मिडिल फिंगर दिखा रही है। कैटी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आपकी पैदा होने वाली बच्ची कोख से ही आपको मिडिल फिंगर दिखाए तो समझ लें आप मां बनने को तैयार हैं।’
बता दें कि 35 वर्षीया सिंगर कैटी पिछले काफी समय से ऐक्टर ऑरलैन्डो ब्लूम को डेट कर रही हैं। यह इस कपल का पहला बच्चा है। इससे पहले कैटी ने साल 2010 में ऐक्टर और कमीडियन रसल ब्रैंड से शादी की थी लेकिन 2012 में ही यह कपल अलग हो गया था।