
इजरायल की नेतन्याहू सरकार सरकार ने शुक्रवार सुबह तड़के गाजा में युद्धविराम और हमास के साथ बंधक समझौते को मंजूरी दे दी। लेकिन इस फैसले ने नेतन्याहू सरकार में दो फाड़ कर दिया है जो आगे चलकर बड़ा संकट बन सकता है।
इजरायल और हमास के बीच गाजा में बहुप्रतीक्षित युद्धविराम शुरू हो गया है। शुक्रवार तड़के इजरायली सरकार ने हमास के साथ बंधकों की रिहाई के लिए ट्रंप की गाजा शांति योजना को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे आतंकवादी समूह के खिलाफ इजरायल के युद्ध में एक निर्णायक घटनाक्रम बताया। लेकिन इस समझौते पर मतदान के लिए हुई इजरायली कैबिनेट की बैठक में नेतन्याहू सरकार के मतभेद खुलकर सामने आ गए। इसके साथ ही नेतन्याहू सरकार पर खतरे के बादल भी मंडराने लगे हैं, क्योंकि उनके एक प्रमुख सहयोगी मंत्री इतमार बेन ग्विर ने बैठक से समझौते का विरोध करते हुए नेतन्याहू की सरकार गिराने की धमकी दी थी।
बेन ग्विर की नेतन्याहू को चेतावनी – शुक्रवार सुबह तड़के जब इजरायली कैबिनेट ने गाजा शांति समझौते को मंजूरी दी तो बेन ग्विर की पार्टी के सभी मंत्रियों ने इसका विरोध किया। बेन ग्विर ने कैबिनेट बैठक से पहले कहा था कि फिलहाल वह नेतन्याहू के गठबंधन से बाहर नहीं निकल रहे हैं, लेकिन हमास को खत्म नहीं किया गया तो ओत्जमा यहूदी सरकार गिरा देंगे।
Home / News / नेतन्याहू की सरकार पर खतरा? गाजा डील पर सहयोगी मंत्री ने कर दिया खुला विरोध, सरकार गिराने की दे डाली धमकी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website